महासमुन्द

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 22 जनवरी। ग्राम बोरियाझर में शुक्रवार को मड़ई-मेला एवं छत्तीसगढ़ी सांस्कृतिक कार्यक्रम श्मोर मयारू मया के फुलश का आयोजन रखा गया। जिसमें युवा कांग्रेस छग के प्रदेश महासचिव व महासमुंद नगर पालिका सभापति निखिलकांत साहू बतौर अतिथि शामिल हुए। विशिष्ट अतिथियों के रूप में ग्राम प्रमुख उपस्थित रहे। सर्वप्रथम ग्रामवासियों द्वारा श्री साहू का भव्य स्वागत किया गया। बाद अतिथियों द्वारा पूजा-अर्चना कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की गई।
प्रदेश महासचिव श्री साहू ने ग्रामीणों को मड़ई मेला उत्सव की बधाई व शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रत्येक गांव में मड़ई मेला का आयोजन हमारे छत्तीसगढ़ी संस्कृति की पहचान है। इस तरह के आयोजन से आपसी प्रेम, भाईचारा व सद्भाव बढ़ता है। हमारे छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार हमारे पूर्वजों की पुरातन संस्कृति को सहेजने व आगे बढ़ाने का काम कर रही है। छत्तीसगढ़ सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से प्रदेश में चारों तरफ खुशी का माहौल है और आमजन इन मड़ई मेला उत्सवों के माध्यम से खुशी का इजहार कर रहे हैं।
इस अवसर पर रत्नेश साहू,वैभव मिश्रा, देव साहू, दीपक साहू, लवलेस चन्द्राकर सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण महिला-पुरूष, बुजुर्ग व बच्चे उपस्थित थे।