दन्तेवाड़ा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 22 जनवरी। दंतेवाड़ा की गीदम थाना अंतर्गत अति संवेदनशील मोफल नार गांव में पुलिस और प्रशासन का संवाद-समाधान शिविर आयोजित किया गया। इस दौरान ग्रामीणों को विभिन्न जानकारियां दी गई।
उल्लेखनीय है कि जिले के विभिन्न गांव में पुलिस और प्रशासन द्वारा संवाद,-समाधान शिविर आयोजित किया जा रहा है। गीदम थाना प्रभारी सलीम खाखा और उपनिरीक्षक कल्याण सोनवानी के नेतृत्व में प्रशासन की टीम गांव पहुंची।
गांव की वर्तमान परिस्थितियों पर चर्चा की गई। इसके साथ ही शासन की विभिन्न योजनाओं की जानकारी ली गई। जिनमें राशन कार्ड, आधार कार्ड, बिजली की सुविधा, पेंशन योजना और शिक्षा स्वास्थ्य की समीक्षा की गई। पुलिस ने ग्रामीणों को अपराध के वर्तमान स्वरूप की जानकारी दी। पुलिस ने बैंकिंग फ्रॉड और सोशल मीडिया से संबंधित अपराध की जानकारी दी। इस दौरान तहसीलदार गीदम संतोष धुर्वे सहित राजस्व विभाग की मौजूद थी।