बलौदा बाजार
नि:शुल्क कैंसर जांच एवं रक्तदान शिविर
22-Jan-2023 3:16 PM

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा, 22 जनवरी। दिवंगत लूनकरण जी पुरोहित एवं दिवंगत रूपा देवी जी पुरोहित की स्मृति में सर्वेश्वरी ऑटोमोबाइल लिमतरा के सहयोग से मारवाड़ी युवा मंच ग्रेन सिटी शाखा द्वारा नि:शुल्क कैंसर जांच शिविर का आयोजन सिविल अस्पताल भाटापारा में किया है।
23 जनवरी को सुबह 10 से शाम 4 बजे तक चलने वाले इस शिविर में मरीज मैमोग्राफी (स्तन कैंसर जांच), पीएपी स्मीयर (बच्चेदानी कैंसर जांच), मुंह का कैंसर, सीए 125, सीईए, पीसीए जैसे 125 जांच नि:शुल्क करा सकेंगे। डॉ. विकास आडिल, डॉ. पूनम आडिल, डॉ देवव्रत जी,डॉ. अनूप अग्रवाल, डॉ आकांक्षा अग्रवाल एवं सिविल हॉस्पिटल की टीमएवं आशीर्वाद ब्लड सेंटर का विशेष सहयोग रहेगा।