सरगुजा

क्रिकेट: केदारपुर स्कूल की टीम विजयी
22-Jan-2023 3:17 PM
क्रिकेट: केदारपुर स्कूल की टीम विजयी

अम्बिकापुर, 22 जनवरी। महाराजा एम.एस.सिंह देव स्मृति स्कूल स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता गांधी स्टेडियम अंबिकापुर में खेला जा रहा है, जिसमें पहला मैच शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय केदारपुर एंड संस्कृत में मा. विद्यालय लटोरी के मध्य खेला गया। जिसमें केदारपुर स्कूल की टीम विजयी रही।

लटोरी ने टॉस  जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 15 ओवर में 8 विकेट खोकर 126 रन बनाए, रनों का पीछा करते हुए केदारपुर ने निर्धारित 14.1 ओवर में 130 रन बनाकर केदारपुर ने जीत हासिल की। इस मैच के मैन ऑफ द मैच केदारपुर के सुधीर मरावी रहे।

दूसरा  मैच शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय केदारपुर एवं अम्बिकापुर एकेडमी 11 मध्य खेला गया जिसमें क्रिकेट में एकेडमी 11 ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 15 ओवर में 6  विकेट के नुकसान पर 184 रन बनाए जिसमें लक्ष्य का पीछा करने उतरी केदारपुर की टीम ने 10 विकेट खोकर महज 56 रन ही बना पाई। मैच के मैन ऑफ द मैच अमीत शर्मा रहे इस मैच के निर्णायक विशेष दुबे ,संतोष कुमार सिंह रवि शंकर भगत, कमल किशोर निकुंज, अरुण पटवा, इशहाक तिर्की थे।
संघ के अध्यक्ष सोमेंद्र प्रताप सिंह एवं सचिव विनीत जायसवाल, शैलेश सिंह, विकास शर्मा, राजेश प्रताप सिंह, आनंद धर दीवान, रविन्द्र सिंह, अरुण सिंह, उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट