सरगुजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 22 जनवरी। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर नगर निगम कार्यालय, अम्बिकापुर के पास विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष एवं भाजपा विधायक नारायण चंदेल का पुतला दहन किया गया।
गौरतलब है कि हाल ही में श्री चंदेल के पुत्र के विरुद्ध एक आदिवासी महिला ने रेप का आरोप लगाते हुए पुलिस के समक्ष रिपोर्ट दर्ज कराई है। रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद से ही नेता प्रतिपक्ष का पुत्र फरार है। इसका विरोध करते हुए छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने भाजपा और नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल का पुतला दहन किया।
पीसीसी के निर्देश पर युवक कांग्रेस की अगुवाई में जिला कांग्रेस कमेटी ने नगर निगम कार्यालय के समक्ष नारायण चंदेल का पुतला दहन किया। इस मौके पर मौजूद जिला कांग्रेस अध्यक्ष राकेश गुप्ता ने कहा कि एक तरफ तो भाजपा आदिवासियों के अधिकारों की बात करने का ढोंग करती है, वहीं भाजपा नेताओं के पुत्र आदीवासी महिलाओं का शारीरिक शोषण करते हैं और उन पर पद प्रतिष्ठा का घौंस दिखा भयभीत करते हैं।
पुतला दहन कार्यक्रम में मौजूद युवक कांग्रेस अध्यक्ष विकल झा ने कहा कि जबसे केन्द्र में भाजपा की सरकार आयी है, उसके नेता, कार्यकर्ता महिलाओं पर यौन अत्याचार कर रहे हंै। लगता है कि प्रधानमंत्री का यह नारा कि बेटी बचाओ यह संदेश था कि भाजपा नेताओं से बेटियों को बचाना है।