महासमुन्द

15 शिक्षक शिक्षादूत अलंकरण से सम्मानित
22-Jan-2023 4:26 PM
15 शिक्षक शिक्षादूत अलंकरण से सम्मानित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 22 जनवरी।
छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा मुख्यमंत्री गौरव अंलकरण पुरस्कार के लिए चयनित शिक्षकों के लिए नवकिरण अकादमी महासमुंद में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

महासमुंद जिले के 15 शिक्षकों को शिक्षादूत अलंकरण से सम्मानित किया गया। इस दौरान उन्हें प्रशस्ति पत्र, मोमेंटो,शाल, श्रीफल एवं नगद राशि से सम्मानित किया गया। जारी किये गए मोमेंटो में शिक्षादूत की जगह शिक्षादुत लिखा हुआ है। मोमेंटो पढऩे के बाद कई लोगों के मन में तरह-तरह के सवाल उठ रहे हैं कि शिक्षादूत सही है या फिर शिक्षादुत? इसे गलत इसलिए नहीं कहा रहा है क्योंकि इसे आईएएस आईपीएस जितना पढ़े लिखे लोगों ने लिखा है और सही इसलिए नहीं कहा जा रहा है कि इसमें ङ्क्षहदी की मात्रा अशुद्ध है। 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news