बलौदा बाजार

बलौदाबाजार, 22 जनवरी। बलौदाबाजार लवन तहसील के सिंघारी गांव में विश्व हिन्दू परिषद जिला अध्यक्ष अभिषेक मिकी तिवारी ने युवाओं को बजरंगदल का सदस्य बनाकर कार्यकारिणी का गठन किया।
गांव के युवाओं को संगठन की कार्यप्रणाली से अवगत कराते हुए सनातन धर्म के प्रचार प्रसार मंदिरों तालाबों की साफ सफाई कर प्रतिदिन वहाँ पूजा पाठ करने सत्संग करने समस्त ग्रामीणों को सदाचरण करने के लिए प्रेरित करने एवं व्यसनमुक्त समाज बनाने का आह्वान किया।
गुलशन साहू ग्राम संयोजक, प्रमोद साहू सहसंयोजक एवं नंदकिशोर वर्मा को साप्ताहिक मिलन प्रमुख नियुक्त किया गया। उक्त अवसर पर जिला मंत्री राजेश केशरवानी एवं लवन खंड संयोजक विजय साहू, ग्राम सिंघारी से राम गुलाम साहू, वीरेंद्र साहू, घुमन टंडन, गणपत वर्मा, कृष्णा वर्मा, सूरज साहू, ओमप्रकाश पटेल, करण साहू, राहुल साहू, हेमंत साहू, कमलनारायण साहू, घनश्याम वर्मा, नीलेश साहू, विजेंद्र साहू आदि उपस्थित रहे।