गरियाबंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 22 जनवरी। राजिम विधानसभा क्षेत्र के ग्राम दीवना में साहू समाज एवं ग्रामवासी के अथक प्रयास से एक दिवसीय भक्त माता राजिम जयंती कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में भाजपा नेता एवं सामाजिक कार्यकर्ता रूपसिंग साहू अतिथि के रूप में शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरूआत अतिथियों द्वारा राजिम माता की पूजा अर्चना कर की गई। इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता रूपसिंग साहू ने राजिम भक्ति माता की जयंती की बधाई देते हुए कहा कि राजिम क्षेत्र राजिम माता के त्याग की कथा प्रचलित है।
भगवान कुलेश्वर महादेव का आशीर्वाद इस क्षेत्र को प्राप्त है। राजिम भक्ति माता जयंती लगभग सभी ग्रामों में मनाया जाता है। श्री साहू ने कहा कि साहू समाज एक संगठित समाज है। भक्त माता राजिम के बताए आदर्शों पर चलकर लोक कल्याण हित में काम करना है।
उन्होंने कहा कि साहू समाज में बहुत ही सरलता, सहजता और समरसता का भाव है। यह सब हमारे आराध्य देवी राजिम भक्तिन माता के आशीर्वाद और प्रेरणा से है।
हम सब मिलकर लगातार माता राजिम की पूजा कर सुख समृद्धि की कामना करते है। इसी कारण इस क्षेत्र में लगातार दिन दुगनी रात चैगुनी की ओर हमारे समाज व गांव में विकास की गाथा की देन है।
इस दौरान श्री साहू का श्रीफल गमछा से सम्मान किया गया। कार्यक्रम में नारायण लाल साहू ग्रामीण अध्यक्ष, अंजनी कुमार साहू उपाध्यक्ष, प्रकाश साहू ग्रामीण सचिव, भूषण लाल साहू, युगल किशोर साहू, कुमार राम साहू, डीगेश साहू, पुरुषोत्तम साहू, चिंताराम ध्रुव ग्राम प्रमुख, प्रसादी राम धु्रव, यादराम साहू, मदन साहू, नानक राम साहू, अजय राय, मोनू साहू, रेवाराम साहू सहित बड़ी संख्या में सामाजिक बंधु एवं ग्रामवासी मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन प्रकाश साहू द्वारा किया गया।