रायगढ़

सडक़ की स्थिति सुधारने सौंपा ज्ञापन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 22 जनवरी। रायगढ़ एक औद्योगिक जिला है, यहाँ छोटे बड़े अनेक उद्योग संचालित है। सीएसआर मद से प्रभावित क्षेत्रों के सडक़ बिजली पानी व शिक्षा विकास के लिये खर्च करने चाहिए लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है।
तमनार पाली एक ऐसा गांव है जिस के आस पास तीन औद्योगिक प्लांट कार्यरत हैं, जिनका भारी वाहन यहाँ की सडक़ों को धूल धुसरित तो करते ही सडक़ें उबड़-खाबड़ बन गई है। जहाँ वायु व ध्वनि प्रदूषण के कारण आम जनता परेशान हैं वही अंचल की सडक़ें भी जर्जर हो गई है।
स्कूली बच्चों के आने जाने से लेकर किसानों को खेत जाने के लिये भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। पर्यावरणीय जनसुनवाई में भी उद्योगों के रहनुमा सडक़ बनाने के कोरे आश्वासन दे गए। वहीं, ग्राम प्रतिनिधि भी उद्योगों के गुलामी कर पैसे लेकर चुप बैठे हैं। ग्राम पाली के ग्रामीण गुरूवार को कलेक्टर जन दर्शन में सडक़ मरम्मत को लेकर कलेक्टोरेट पहुंचे थे। कलेक्टर से मुलाकात तो नहीं हुई, लेकिन अपना आवेदन कार्यालय में छोड़ गए हैं। इसी उम्मीद के साथ कि उनके लिए बने सडक़ को सुधारने प्रशासन पहल करेगी।