रायगढ़

सारंगढ़, 22 जनवरी। धार्मिक विचार धाराओं से परिपूर्ण सहज व सरल स्वभाव के धनी, पवित्र व निर्मल मन की प्रतिमूर्ति नारी शक्ति के प्रतिक हमारे सारंगढ विधान सभा के लोक प्रिय विधायक उत्तरी गनपत जांगडे को इतिहास रचने के लिए कोटिश बधाई । निश्चित रूप से हम सबके लिए नवीन जिला मुख्यालय सारंगढ बिलाईगढ मे 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के पावन पर्व पर हमारे सारंगढ विधायक द्वारा ध्वजारोहण कर सलामी ली जायेगी ,यह हमसब के लिए अत्यंत ही गौरव का विषय है । मुझे यह कहते हुए जरा सा भी संकोच नही है कि हम सारंगढ़ विधान सभा क्षेत्र के जनता ने उत्तरी गनपत जांगडे को प्रचंड बहुमत से विधान सभा मे जीत दिलाकर अपनी मातृभूमि का ही ऋण चुकाए हैं । तब कही जाकर हम सब इस गौरवशाली पल का साक्षी बनने जा रहें हैं।
विदित हो यह एक ऐसा कार्य है जिस कार्य को करने के लिए अबतक के नेता सपना भी नहीं देखे थे। उन सभी कार्यों के साथ सभी दिशाओं में ताल ठोक कर हमारे विधायक ने यह प्रमाणित कर दिया कि विचार पवित्र हो तो क्षेत्र का विकास तो क्या कुछ भी संभव है।
हम सब सारंगढ विधानसभा क्षेत्र के जनता, मतदाता आपके ऋणी हैं।
आपके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं। साथ ही साथ छत्तीसगढ़ के मुखिया जिन्होंने पग-पग पर सारंगढ़ क्षेत्र के जनभावनाओं को समझकर हमें यथोचित सम्मान देते रहें हैं , उन्हें भी हृदय के गहराइयों से विजय तिवारी ने धन्यवाद ज्ञापित किए है।