कवर्धा

विकासखंड स्तरीय मानस गान प्रतियोगिता में ढोगंई टोला ने मारी बाजी
22-Jan-2023 6:00 PM
विकासखंड स्तरीय मानस गान प्रतियोगिता में ढोगंई टोला ने मारी बाजी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बोड़ला, 22 जनवरी। विकासखंड के ग्राम पंचायत बेन्दरची के ग्राम जैतपुरी रामचुवा मंदिर परिसर में विकासखंड मानस  गान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

आयोजन में  विकासखंड के 10 ग्राम पंचायत के मानस मंडली टीम का टीम का चयन किया गया था, जिनके बीच में विकासखंड स्तरीय प्रतियोगिता का समापन हुआ जिसमें ग्राम डोंगई टोला की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

आयोजन का लगातार दूसरा साल

सरकार द्वारा राज्य में रामायण मंडली को प्रोत्साहित करने के लिए प्रत्येक ग्राम पंचायत में पिछले साल से ही मानस गान प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है, जिससे जनसामान्य में मानस गान प्रतियोगिता को अच्छा प्रतिसाद प्राप्त हो रहा है।

कार्यक्रम के विषय में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के मीडिया प्रभारी दीपक मागरे ने बताया कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार बनने के बाद से ही भगवान श्रीराम को लेकर सरकार द्वारा संजीदा कदम उठाए जा रहे हैं ,राम वन गमन पथ निर्माण अपने आप में एक अनूठा और बड़ा कार्य सरकार कर रही है, और उसके बाद राज्य में पंचायत स्तर से लेकर राज्य स्तर तक मानस गान प्रतियोगिता का आयोजन कर लोगों में धर्म व संस्कृति के प्रति जागरूकता को लेकर किया जाने वाला सांस्कृतिक व सामाजिक कार्य है।

10 जोन में डोंगई टोला पहले स्थान पर

 विकासखंड के 123 पंचायतों में से 10 टीमों का चयन जोन स्तर पर किया गया था। प्रतियोगिता के पहले चरण में पंचायत स्तर पर मानस गान प्रतियोगिता आयोजित कर उसे चयनित टीम को जोन स्तर  के लिए बुलाया गया था।

पूरे विकासखंड के 123 ग्राम पंचायतों को 10 जोनों में बांटा गया था इन 10 जोनों में पहुंचे मानस मंडली टीम को ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता में ग्राम रामचुआ में भलपहरी, उसरवाही, अंधरीकछार चिल्फी, डोंगई टोला, अडवार, मण्डला टोला, खड़ौदा कला, तरेगांव जंगल, कापा सहित 10 टीमों ने प्रतियोगिता में भाग लिया, जिसमें ग्राम डूंगरी टोला की मां सरस्वती मानस मंडली को पहला स्थान प्राप्त हुआ वहीं दूसरे स्थान पर हनुमंत मानस मंडली टीम खड़ौदा कला,तीसरे स्थान के लिए उसरवाही की मानस मंडली टीम को चुना गया।

कार्यक्रम के लिए निर्णायक मंडली समिति में सारंगपुर कला के शिक्षक चंद्रिका चंद्रवंशी रघुनाथ चंद्रवंशी नेउरगांव कला से ,शशी तिवारी लालपुर कला से विष्णु वर्मा के अलावा संचालक की भूमिका में मिनमिनिया मैदान के राजेश तिवारी के द्वारा किया गया।

निर्णायकों द्वारा काफी ध्यान से सभी 10 मंडली के मानस ज्ञान का श्रवण कर  आपस में चर्चा का डोंगई टोला को पहले स्थान पर चयन किया गया। संचालक राजेश तिवारी ने बताया कि विकासखंड स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन पिछले साल से किया जा रहा है पिछले साल भोरमदेव मंदिर परिसर में इसका आयोजन किया था किया गया था। इस बार रामचुआ मंदिर परिसर में मानस मंडली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है।

विकासखंड के सभी मानस प्रेमियों व मानस मंडली टीमों के द्वारा इस प्रतियोगिता मैं जोर शोर से भाग लेकर प्रतियोगिता को सफल बनाया जा रहा है धार्मिक स्थल पर इस तरह के आयोजन से लोगों में खुशी व्याप्त है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news