कवर्धा

4 दिवसीय हिंदू संगम का समापन
22-Jan-2023 6:01 PM
4 दिवसीय हिंदू संगम का समापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बोड़ला, 22 जनवरी। विकासखंड के वार्ड नंबर 10 में स्थित हिंदू संगम स्थल में इस वर्ष 18 से 21 जनवरी तक आयोजित हिंदू संगम का रंगारंग समापन हुआ। समापन में मुख्य रूप से पूज्य संत श्री राजीव लोचन दास महराज चित्रकूट धाम,पूज्य संत श्री रामानंद सरस्तवती जी महराज कन्याकुमारी, डॉ ललित मखीजा सहित समाज के सभी प्रमुख लोगो उपस्थित रहे।

संत श्री राजीव लोचन महराज ने कहा, आज हिंदू समाज हिंदू धर्म संस्कृति पर प्रवचन में पहुंचे लोगों को ज्ञानवर्धक बातें बताइए उन्होंने सभी हिंदू धर्म के लोगों को एक होकर कार्य करने की बात कही संत राजीव लोचन ने कहा कि देश के सभी हिंदुओं को एक होकर भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित करने की मांग करना चाहिए! संत महात्मा आपके साथ है आज हिंदुओ को आपस में तोडऩे के लिए विभन्न प्रकार के विधर्मी समाज के बीच घुसकर काम कर रहे है जिसके लिए हिंदुओ को जागना पड़ेगा।

हिंदू संगम आयोजन समिति के संयोजक राजेंद्र चंद्रवशी ने बताया की प्रतिवर्ष माघ मौनी अमावस्या में हिंदू संगम का कार्यक्रम आयोजित किया जाता है । दो वर्ष कोरोना काल के वजह से कार्यक्रम प्रभावित हुआ 18 जनवरी से प्रारंभ इस आयोजन का प्रारंभ श्री राम जानकी मंदिर बोडला से कलश यात्रा निकाली गई 19,20,21 को रामचंद्र यज्ञ में सभी समाज के लोग एक साथ हवन पूजन किए साथ ही राम कथा का श्रवण भी किए! भोजन भंडारा के साथ रात्रिकालीन सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन हुआ 21 जनवरी को हिंदू परिवार सम्मेलन एवम् हिंदू परिवार प्रबोधन में संत समाज का आशीर्वचन प्राप्त हुआ आगामी हिंदू संगम 9 फरवरी मांग मौनी अमावस्या 2024 में संपन्न होगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news