सरगुजा
साढ़े आठ करोड़ से बन रहा मैनपाट के पेट-पीडिया रोड
22-Jan-2023 6:27 PM

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 22 जनवरी। मैनपाट विकासखंड के दूरस्थ क्षेत्र पेट से पीडिया तक 8 करोड़ 61 लाख रुपए की लागत से सडक़ निर्माण लोक निर्माण विभाग द्वारा तेजी से कराया जा रहा है। इस सडक़ के बन जाने से पेट-पीडिया से मैनपाट आना-जाना सुगम होगा।
पुल पुलिया सहित करीब 20 किमी सडक़ निर्माण में अब तक 1 करोड़ 25 लाख का व्यय हो चुका है। इसी प्रकार मैनपाट के करदना-कदनई-समनिया सडक़ का निर्माण 10 करोड़ 16 लाख तथा बिसरपानी से सुपलगा तक 12 करोड़ 69 लाख रुपये की लागत से सडक़ निर्माण कार्य जारी है ।कलेक्टर कुन्दन कुमार के मार्गदर्शन में लोक निर्माण विभाग तथा पीएमजीएसवाय के द्वारा सडक़ों का उन्नयन, मरम्मत तथा नवीन सडक़ निर्माण कार्य तेजी से किया जा रहा है।