बलौदा बाजार
शीतकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता दावनबोड़ की टीम विजयी
23-Jan-2023 2:19 PM

भाटापारा, 23 जनवरी। श्याम प्रसाद मुखर्जी वार्ड रावण भाटा क्रिकेट क्लब के तत्वाधान में शीतकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच दावनबोड़ एवं आरबीसी भाटापारा के बीच खेला गया, जिसमें दावनबोड़ की टीम विजय हुई।
विजेता टीम को अमित राधेश्याम शर्मा (बंटी) पूर्व अध्यक्ष जनपद पंचायत भाटापारा द्वारा प्रथम ईनाम 21 हजार रूपए नगद एवं शील्ड देकर खिलाड़ी को प्रोत्साहित किया गया।