कोरिया

बैकुंठपुर (कोरिया), 23 जनवरी। कोरिया जिला मुख्यालय बैकुंठपुर में गणतंत्र दिवस की तैयारियां जोरों से चल रही है। पुलिस कर्मियों द्वारा झुमका जल महोत्सव समाप्त होने के बाद 20 जनवरी से परेड का रिहर्सल शुरू कर दिया है। कल फाईनल रिहर्सल किया जाएगा इसके बाद गणतंत्र दिवस 26 जनवरी को जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि मंत्री जय सिंह अग्रवाल द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा।
इस वर्ष कोरोना के नये वैरियंट को देखते हुए पहले राज्य सरकार ने गणतंत्र दिवस पर स्कूली बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम पर प्रतिबंध लगाया था लेकिन अपने ही आदेश में गत दिवस सामान्य प्रशासन विभाग ने संशोधन करते हुए जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस पर बच्चों का सांस्कृतिक कार्यक्रम कराने की अनुमति दे दी। यह आदेश 21 जनवरी को जारी किया गया इसके दूसरे दिन 22 जनवरी को रविवार पड़ गयी।
इस तरह बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम करने के लिए समय नहीं मिला है। वहीं मिनी स्टेडियम में पहले के आदेश को देखते हुए विद्यालय के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का रिहर्सल नहीं किया जा रहा था, लेकिन बाद में अनुमति मिलने के बाद रिहर्सल के लिए पर्याप्त समय नहीं मिला ऐेसे में देखना है कि जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम होते है या नहीं। वहीं इसके अलावा विद्यालय स्तर पर बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं आयोजित होंगे। जिस कारण विद्यालय स्तर पर सिर्फ ध्वजारोहण कर मिष्ठान का वितरण कर बच्चों को छोड़ दिया जायेगा।
ज्ञात हो कि इस बार 26 जनवरी के दिन ही बसंत पंचमी पड़ रहा है ऐसे में ध्वजाोहण के बाद विद्यालयों में विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा अर्चना की जाएगी।