बलौदा बाजार

छत्तीसगढ़ संवाददाता
बलौदा बाजार, 23 जनवरी। बलौदाबाजार के उप पुलिस अधीक्षक सुभाष दास ने विशेष पुलिस टीम बनाकर मुसवाठोड़ी में दबिश देकर एमपी गोवा शराब के साथ नाबालिग बालक सहित एक महिला आरोपी को अभिरक्षा में लिया गया। आरोपियों से मध्यप्रदेश निर्मित 31 पेटी अंग्रेजी गोवा शराब जब्त किया गया। जिसकी कीमत लगभग 1,50,380 रु. आंकी गई है। साथ ही अवैध रूप से शराब बिक्री कर रखे गए 10,350 रु. भी जब्त किए गए। आरोपी महिला के विरुद्ध नाबालिग बालक से अवैधानिक कार्य करवाते पकड़े जाने पर धारा 83(2) जे.जे.एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।
पुलिस के अनुसार एसडीओपी बलौदाबाजार को मुखबिरों से सूचना मिली कि मुसवाठोड़ी में बड़ी मात्रा में मध्य प्रदेश निर्मित अंग्रेजी शराब का जखीरा छुपाया गया है, जो कुछ दिनों में आसपास के ग्रामों में सप्लाई कर दिया जाएगा। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए एसडीओपी सुभाष दास द्वारा अपने कार्यालय के पुलिस स्टाफ को लेकर, उपनिरी उमेश वर्मा के साथ ग्राम मुसवाठोड़ी में आरोपी खीखबाई निषाद (40) के घर में दबिश दिया गया। इस दौरान आरोपी महिला के साथ एक अपचारी बालक को एमपी अंग्रेजी गोवा शराब के साथ मौके पर ही रंगे हाथों पकड़ा गया। पुलिस टीम को अचानक अपने सामने पाकर आरोपी हड़बड़ा गए। पुलिस की औचक कार्रवाई से उन्हें भागने का मौका नहीं मिला। इस दौरान पुलिस द्वारा आरोपियों के कब्जे से 31 पेटी मध्यप्रदेश निर्मित अंग्रेजी गोवा शराब बरामद किया गया है, जिसका बाजार मूल्य 1,50,380 है। इसके साथ ही अवैध रूप से शराब बेचते हुए बिक्री रकम 10350 जब्त किया गया है। आरोपियों के विरुद्ध थाना सिटी कोतवाली में धारा 34(2), 35(1)ब, 36 आबकारी एक्ट एवं आरोपी महिला खीखबाई के विरुद्ध पृथक से नाबालिग बालक से अवैधानिक कार्य करवाते पकड़े जाने पर 83(2) जे.जे.एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।