महासमुन्द

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 23 जनवरी। सराईपाली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए शनिवार को 3 आरोपियों से 300 लीटर महुआ शराब बरामद किया है। जिन तीन वाहनों में शराब की तस्करी की जा रही थी, उसे भी पुलिस ने बरामद किया है। पुलिस के अनुसार घटनास्थल बैदपाली रोड के किनारे,कुटेला ओवरब्रीज के नीचे और ग्राम बालसी पुल के पास आरोपी खाकी रंग की बोरियों, प्लास्टिक, जूट की बोरियों के अंदर शराब रखे हुए थे।
पुलिस अधीक्षक महासमुंद धर्मेन्द्र सिंह के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश राव गिरेपुंजे ने जिले के थाना एवं चौकी प्रभारियों को जिले में अवैध शराब बिक्री एवं परिवहन पर अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया है। इसी क्रम में थाना सरायपाली के थाना प्रभारी आशीष वासनिक को 22 जनवरी को मुखबिर से सूचना मिली कि बैदपाली गांव में रोड के किनारे एक व्यक्ति महुआ शराब अवैध रूप से बिक्री हेतु रखा है। उक्त सूचना पर पुलिस के जवान ग्राम बैदपाली पहुंचे और मुखबिर के बताए स्थान पर जाकर देखा। वहां दीपक नाग सरायपाली 100 लीटर हाथ भट्टी महुआ शराब कीमती 20 हजार रुपए के साथ मिले।
इसी तरह मुखबिर की सूचना पर एक व्यक्ति स्कूटी होंडा एक्टिवा में भारी मात्रा में अवैध महुआ शराब रखकर परिवहन करते ग्राम बालसी पुल के पास मिले। आरोपी परवेज खान ताज नगर झिलमिला निवासी ने अपने वाहन में प्लास्टिक जूट की बोरी में हाथ भट्टी महुआ शराब रखा था। पूछताछ के बाद उसके कब्जे से 100 लीटर महुआ शराब कीमती 20 हजार रुपए तथा परिवहन में प्रयुक्त होंडा एक्टिवा बरामद किया।
तीसरे मामले में एक व्यक्ति मोटरसाइकिल एचएफ डीलक्स में 100 लीटर हाथ भट्ठी शराब कीमती 20 हजार रुपए के साथ पदमपुर रोड से सरायपाली की ओर आते मिला। कुटेला ओवर ब्रिज के पास आरोपी अरमानूउद्दीन ताज नगर सरायपाली के कब्जे से शराब के साथ मोटसाइकिल भी बरामद किया गया। इस तरह तीन मामले में पुलिस ने 3 सौ लीटर शराब और तीन वाहन बरामद किया है। संपूर्ण कार्यवाही में प्रधान आरक्षक कौशिक चेलक, डोलामणि भोई, जयंत बारिक, आरक्षक ओमप्रकाश टंडन, योगेंद्र बंजारे, कमल जांगड़े तथा समस्त थाना स्टाफ का विशेष योगदान रहा।