राजनांदगांव

पंचायत सचिव की शिकायत पर डोंगरगांव में मामला दर्ज
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 23 जनवरी। डोंगरगांव के बगदई ग्राम पंचायत में स्थित सरकारी गौठान में सबमर्सिबल पंप और अन्य सामानों की चोरी के मामले की पुलिस जांच में जुट गई है। ग्राम पंचायत की सचिव ने चोरी होने की लिखित शिकायत पुलिस से की है।
मिली जानकारी के मुताबिक डोंगरगांव जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत बगदई में गौठान में 2-एचपी का पंप, केबल वायर और 12 नग रॉड चोरी होने की जानकारी सचिव को मिली। 18 जनवरी की रात को चोरों ने सभी सामानों को पार कर दिया। बाजार में चोरी किए गए सामानों की कीमत लगभग 22 हजार रुपए की है।
पंचायत की सचिव डुलन ठाकुर ने पुलिस को लिखित शिकायत में बताया कि पशुधन न्याय योजना के अंतर्गत गौठान में बोर कराया गया था। बाउंड्रीवाल नहीं होने का फायदा उठाकर चोरों ने 30 फीट गहरे 2-एचपी सबमर्सिबल पंप को निकाल लिया और साथ में केबल वायर तथा आदिवासी भवन निर्माण के लिए प्रयुक्त किए जाने वाले लोहे की रॉड की भी चोरी कर ली। पंचायत सचिव ने बताया कि ढ़लाई के लिए लोहे के छड़ों का इस्तेमाल होना था। बगदई ग्राम पंचायत में हुए चोरी की घटना के संबंध में पुलिस जानकारी ले रही है। सरकारी योजना के अंतर्गत हो रहे कार्यों के सामानों की चोरी होने से पुलिस अलर्ट हो गई है। ग्राम पंचायत भी अपने स्तर पर वारदात से जुड़े लोगों की पतासाजी कर रहा है।