बलौदा बाजार
पेंशनर्स एसोसिएशन के प्रयास से पेंशन अदायगी आदेश जारी
23-Jan-2023 3:32 PM

भाटापारा, 23 जनवरी। पेंशनर्स एसोसिएशन के प्रयास से विगत दो साल से सेवनिवृति पश्चात पेंशन के लिए भटक रहे जल संसाधन विभाग के आत्माराम ध्रुव को संघ के संयोजक एम. आर. उपाध्याय के अथक प्रयास से पेंशन अदायगी आदेश जारी कर दिया गया है। सदस्यता अभियान के दौरान पेंशनरों के समस्याओं की जानकारी लेकर दूर करने का प्रयास किया जा रहा है। इसकी जवाबदारीदाऊराम वर्मा, बाबूलाल साव, भागवत प्रसाद देवदास, सचिव यूआर साहू को सौंपी गई है। उपरोक्त जानकारी अध्यक्ष खुमान सिंह वर्मा ने दी है।