बलौदा बाजार
इस्लामिक वार्षिक कैलेंडर का विमोचन
23-Jan-2023 3:32 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
बलौदाबाजार, 23 जनवरी। विधायक प्रतिनिधि पार्षद व सभापति जितेंद्र महाले एवं भा. ज. पा. मंडल अध्यक्ष व पार्षद संकेत शुक्ला के हाथों छत्तीसगढ़ तेली बिरादरी के इस्लामिक 2023 सीटीबी वार्षिक कैलेंडर का विमोचन किया गया। इस अवसर पर समाज के बड़े बुजुर्ग जनाब मोहम्मद जुम्मन तंवर रियाज शगीर मुश्ताक युनूस तंवर सोहराब चौहान आरीफ चौहान नावेद चौहान बलौदा बाजार शहर अध्यक्ष हसनैन खत्री जिला उपाध्यक्ष अशरफ तंवर आदि उपस्थित थे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे