राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 23 जनवरी। खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले में रविवार दोपहर को एक तेज गति में दौड़ रही कार के चपेटे में आने से साइकिल सवार की दर्दनाक मौत हो गई। कार की ठोकर से घायल हुए साइकिल सवार ग्रामीण ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। घटना के बाद आरोपी चालक कार छोडक़र फरार हो गया।
मिली जानकारी के मुताबिक गंडई से सटे ठंडार के रहने वाला रामसाय वर्मा दोपहर को अपनी साइकिल से खेत जाने के लिए निकला था। लगभग एक बजे के आसपास एक कार चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते उसे अपनी चपेटे में ले लिया। जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। लहुलुहान हालत में उसे गंडई अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक उसकी जान चली गई थी।
प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस को बताया कि राजनांदगांव की ओर से आ रही सफेद रंग की कार ने रामसाय को जोरदार ठोकर मार दी। जिससे उसे गंभीर चोटें पहुंची। 108 एम्बुलेंस की मदद से घायल ग्रामीण को अस्पताल पहुंचाया गया।
चिकित्सकों ने उपचार के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया। गंडई एसडीओपी प्रशांत खांडे ने ‘छत्तीसगढ़’ को बताया कि सडक़ हादसे में ग्रामीण की मौत होने के बाद चालक फरार हो गया है, लेकिन कार को पुलिस ने जब्त कर लिया है। फरार चालक की शिनाख्ती हो गई है, जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी।
जानकारी के मुताबिक मृतक के भाई ने पुलिस को बताया कि खेत जाने के लिए रोज की तरह घर से निकले थे। बेटे ने हादसे की जानकारी दी। अस्पताल पहुंचने पर रामसाय की मौत होने की जानकारी चिकित्सकों ने दी। गंडई-राजनंादगांव रोड़ में आए दिन हादसे होते हैं। तेज रफ्तार वाहनों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के लिए पुलिस पर सिलसिलेवार हो रहे हादसों के बाद दबाव बढ़ा है।