रायगढ़
सात जुआरी पकड़ाए
23-Jan-2023 4:54 PM

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 23 जनवरी। रविवार को चौकी से अपग्रेड होकर थाना बन नए थाना जूटमिल द्वारा क्षेत्र में जुआ, शराब व अवैधानिक कृतियों पर अंकुश लगाने की ओर कार्रवाई करते हुए जुआ रेड की बड़ी कार्रवाई से शुरुआत की गई है। रविवार की दोपहर साढ़े 3 बजे थाना प्रभारी जूटमिल साइबर सेल प्रभारी कमल किशोर पटेल को मुखबिर से सूचना मिली कि बेनीकुंज तिराहा दीप लाल निराला के घर पर जुआरियों का जमावड़ा लगा है जो 52 पत्ती ताश से रुपयों के दांव लगाकर जुआ खेल रहे हैं।
सूचना पर सुनियोजित तरीके से थाना प्रभारी कमल किशोर पटेल हमराह स्टाफ के साथ जुआ रेड कार्रवाई किया गया। मौके पर कुछ जुआरी पुलिस को देखकर जुआ फड़ से भागे। पुलिस टीम द्वारा मौके से 7 जुआरियों को रंगे हाथ पकड़ा गया है जिनके पास से एक लाख 10 हजार 5 सौ रुपए और ताश की गड्डी जब्त की गई।