रायपुर

सरकार की वादाखिलाफी दो बड़े संगठनों का राजधानी में धरना
23-Jan-2023 5:35 PM
सरकार की वादाखिलाफी दो बड़े संगठनों का राजधानी में धरना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

 रायपुर, 23 जनवरी। छत्तीसगढ़ सरकार की  वादाखिलाफी से नाराज अंशकालीन स्कूल सफाई कर्मचारी तथा 46 हजार 660 आंगनबाड़ी केंद्रों में कार्यरत सहायिका-कार्यकर्ता महासंघ के आह्वान पर  सोमवार को बूढ़ातालाब धरना स्थल में  प्रदर्शन शुरू हो गया है। 

इससे पहले रविवार को स्कूल सफाई कर्मचारी संघ के नेता संतोष खांडेकर, राजेंद्र साहू, प्रवक्ता प्रदीप वर्मा तथा आंगनबाड़ी सहायिका कार्यकर्ता संघ के नेता श्रीमती पद्मावती साहू एवं श्रीमती सरिता पाठक तथा कर्मचारी नेता विजय कुमार झा ने धरना प्रदर्शन की रूपरेखा तैयार की। अंशकालिक से पूर्णकालिक करने, स्कूल सफाई कर्मचारी तथा आंगनबाड़ी सहायिका कर्मचारी नियमितीकरण व कलेक्टर दर पर भुगतान की मांग जो चुनावी घोषणा पत्र में शामिल किया गया था, के लिए 26 जनवरी के पूर्व संविदा अनियमित शब्द के माथे के कलंक से मुक्ति दिलाकर आजादी प्रदान करने हेतु आंदोलन कर रहे हैं। सुबह11 बजे बूढ़ातालाब धरना स्थल पर कर्मचारी एकत्रित होंगे। संगठन के पदाधिकारियों को सूचना मिल रही है कि कोरबा,बिलासपुर, महासमुंद धमतरी, कोण्डागांव में आंदोलनकारियों को चौक चौराहे पर पुलिस जबरिया रोक रही है। संघ ने निर्देशित किया है कि जहां पुलिस रोके वही एकत्र होकर नारेबाजी प्रदर्शन धरना दिया जाए। आम आदमी पार्टी के जिला सचिव  विजय कुमार झा ने सभी जिलों में  पार्टी के कार्यकर्ताओं को धरने में उपस्थिति देकर आंदोलन का समर्थन करने की अपील की है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news