सरगुजा

दुल्ती दरहा नाला से अब किसानों को मिलने लगी सिंचाई के लिए पानी
23-Jan-2023 7:31 PM
दुल्ती दरहा नाला से अब किसानों को मिलने लगी सिंचाई के लिए पानी

अम्बिकापुर, 23 जनवरी। उदयपुर विकासखण्ड के ग्राम पंचायत सायर में दुल्ती दरहा नाला में चेकडेम बन जाने से नाला के आस-पास के जमीन वाले किसानों को फसलों की सिंचाई के लिए पानी मिलने लगी है। चेकडेम नहीं होने से नाला का पानी बह जाता था जिससे केवल वर्षा जल पर ही निर्भर रहना पड़ता था।

महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी ईंजन के तहत दुल्ती दरहा नाला में 19.19 लाख रुपये की लागत से चेकडेम का निर्माण कराया गया है। चेकडेम निर्माण कार्य से 1617 मानव दिवस का सृजन और ग्रामीणों को सिंचाई की सुविधा मिली। कार्य पूर्ण होने पर इससे दुल्ती दरहा नाले पर चेकडेम के निर्माण से उस क्षेत्र के 15 किसानों को जो पहले सिंचाई के लिए वर्षा के जल पर निर्भर रहते थे वे अब काफी खुश हैं क्योंकि उनके पास सिंचाई साधन के रूप में अब चेकडेम में रुका हुआ पानी भी है जो पहले बह जाता था। चेकडेम के बनने से जल का ठहराव हुआ, जिससे किसान गेहूं, सरसों, आलू, जटगी, धान की खेती में सिंचाई कर लाभ ले रहे हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news