सरगुजा
स्वास्थ्य मेला-जागरूकता शिविर, डेढ़ हजार लाभान्वित
23-Jan-2023 7:33 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 23 जनवरी। विगत दिवस प्रतीक्षा बस स्टैण्ड के प्रांगण में जिला स्वास्थ्य मेला एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। महापौर डॉ. अजय तिर्की ने भगवान धन्वंतरी के समक्ष दीप प्रज्वलित एवं पूजा कर शिविर का शुभारंभ किया। इस अवसर पर वार्ड के पार्षद बलेश्वर तिर्की भी उपस्थित थे। शिविर में 1540 मरीज लाभान्वित हुए।
जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ के.डी. मिश्रा ने बताया कि शिविर में आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति से 1011, होम्योपैथी से 270 एवं यूनानी से 169 मरीजों का उपचार किया गया। जिला स्तरीय आयुष स्वास्थ्य मेला जागरूकता शिविर में विशेष चिकित्सक डॉ. एके सिंह, डॉ. संध्या पाण्डेय, आयुष चिकित्सा अधिकारी डॉ. भारती परिहार, डॉ. विनोद सिंह पैंकरा, डॉ. लंकेश्वर सिंह सहित अन्य चिकित्सकों एवं कर्मचारियों का सहयोग सराहनीय रहा।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे