सरगुजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 23 जनवरी। लोगों के आवागमन का मुख्य साधन सडक़ होता है। जिले में प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना की कई सडक़ों का निर्माण हो रहा है। सरगुजा जिले के लोगों को पहुंच सुलभ कराने का कार्य हो रहा है। जिले में प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना के नवीनीकरण हेतु स्वीकृत सडक़ों में से अब तक 48 सडक़ कुल लंबई 211 किलोमीटर नवीनीकरण कार्य पूर्ण कर लिया गया है।
नवीनीकरण कार्य हेतु 82 सडक़ों के नवीनीकरण के कार्य प्रगतिरत है इसके साथ ही शेष छूटी हुई 26 सडक़ कुल लंबाई 83.11 किलोमीटर के नवीनीकरण हेतु 11 करोड़ 49 लाख रुपये की स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है जिसमें एजेंसी की नियुक्ति कर ली गई है। इन सडक़ों के नवीनीकरण कार्य सिर्फ प्रारंभ किया जाएगा।
कलेक्टर श्री कुंदन कुमार के निर्देश पर जिले में 130 सडक़ों का निर्माण प्रारंभ किया गया है। इसके अंतर्गत 529 किलोमीटर सडक़ निर्माण की स्वीकृति प्राप्त हुई है। छत्तीसगढ़ ग्रामीण सडक़ विकास अभिकरण अम्बिकापुर के कार्यपालन अभियंता ने यह भी बताया है कि जिले के विकाखंड लुण्ड्रा के पतराडीह से जरहाकेला, तुरियावीरा रोड से झेराडीह मुण्डापारा, कटनी गुमला रोड से लालमाटी, केराकोना से गाजरमुडा, कटनी गुमला रोड से सिलसिला, तुरियावीरा से गेरसा, डूमरडीह भेडिय़ा से सपड़ा, धौरपुर बरियों रोड से कर्रा महुआपारा, डूमरडीह से भेडिय़ा सेमरपारा, भलुआमोड़ से ढि़लमा उरांवपारा, बसेना खासपारा से रिरि, चिरंगा से सेमरडीह, बदगरी बांसा नगरीपारा रोड से कोरिमा माझापारा, कोईलारी से किरमिरा खासपारा, पटोरा मधुपारा से अगासी, कोईलारी खासपारा से चितरपुर चौरपानी तथा सहनपुर से गुजरवार तक, विकासखंड बतौली के माझापारा से तरागी तुरकापारा, घुटरापारा से तरागी, बिलासपुर रोड से बांसाझाल, घुटरापारा से ललाती कोरवापारा, बिलासपुर लुण्ड्रा रोड से मानपुर, बतौली से देवरी डुमरापारा, पोपरेंगा रोड से सिलमा पथरईपारा तथा विकासखंड मैनपाट में नर्मदापुर पटेलपारा से सरभंजा जरहाडीह एवं परपटिया नागरखार से भण्डारपारा तक के सडक़ नवीनीकरण का कार्य शुरू किया जाएगा।