सरगुजा

पशु सखियों को मिला 7 दिवसीय प्रशिक्षण
23-Jan-2023 7:43 PM
पशु सखियों को मिला 7 दिवसीय प्रशिक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 23 जनवरी।
सीएमएसए अंतर्गत आजीविका मिशन द्वारा चयनित पशु सखियों को पशुधन विकास विभाग ने 7 दिवसीय प्रशिक्षण 16 से 22 जनवरी तक क़ृषि विज्ञान केंद्र अंबिकापुर में दिया।

पशु सखियों को प्रशिक्षण के अंतर्गत सभी पशुओं जैसे गाय, भैंस, बछड़ा तथा गाभिन गायों सहित बकरी, शूकर  के बारे में विस्तृत प्रशिक्षण मास्टर ट्रेनेट डॉ. सी के मिश्रा द्वारा दिया गया। प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य पशु सखियो को पशु पालन अंतर्गत रोग नियंत्रण तथा रोकथाम, प्रबंधन, पोषण, प्राणीजन्य रोग, टीकाकरण, डिवर्मिग, बधियाकरण, पशु प्रजनन चक्र, गर्भावस्था निदान, तरल नाइट्रोजन की हैंडलिंग, कृत्रिम गर्भाधान तथा पशु चिकित्सा क्लीनिकल प्रैक्टिकल संबंधी विस्तृत जानकारी दी गई।

जिले में नवाचार के रूप मे बकरियों मे कृत्रिम गर्भधान कार्य किया जा रहा है, पशु सखियों को बकरियों मे कृत्रिम गर्भधान कैसे किया जाता हैँ विस्तृत रूप से बताया गया। प्रशिक्षण डॉ सी के मिश्रा, और प्रशिक्षण में सहयोग उमेश  कुशवाहा  के द्वारा दिया जा रहा है।

पशु सखियों को बैंक लिंकेऔर बैंक से ऋण के बिषय में जानकारी राहुल मिश्रा द्वारा दिया जा रहा है। प्रशिक्षण में उप संचालक डॉ. बीपी सतनामी ने भी मार्गदर्शन दिया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news