सरगुजा

बैंक सहित आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 23 जनवरी। रविवार को अवकाश के दौरान अज्ञात चोरों ने नमनाकला में स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के शटर व चैनल गेट के 4 तालों को तोड़ कर चोरी का प्रयास किया। हालांकि चोर बैंक से कोई बड़ी रकम चोरी करने में असफल रहे। बताया जा रहा है कि अज्ञात चोरों ने बैंक से एक टैब की चोरी की है।
आज सुबह जब बैंक के कर्मचारी बैंक पहुंचे और उन्होंने वहां का ताला टूटा देखा तो मामले की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस की टीम मामले की जांच में जुट गई है। बैंक सहित आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की पुलिस जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार नमनाकला रिंग रोड में बैंक ऑफ बड़ौदा संचालित है। रविवार को छुट्टी के दिन रात के समय अज्ञात चोरों ने वहां चोरी करने का प्रयास किया। बैंक के सामने लगे तीन ताले वह बैंक के पीछे स्थित एक ताले को अज्ञात चोरों ने तोड़ डाला। अज्ञात चोर बैंक के लॉकर तक नहीं पहुंच पाए, जिससे कारण बैंक का लॉकर सुरक्षित है।
बताया जा रहा है कि बैंक के अन्य ड्रावर में कुछ पैसे रखे थे, परंतु वह भी सुरक्षित हैं। बैंक से मात्र 1 टेब की चोरी की गई है। आज सुबह बैंक के ताले टूटे जाने की खबर पर इसकी रिपोर्ट बैंक मैनेजर रजनीश कुमार ने कोतवाली में दर्ज कराई। सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची थी। काफी देर तक पुलिस ने सीसीटीवी को खंगाला। फिलहाल अज्ञात चोरों के विषय में कुछ भी पता नहीं चल सका है।