कांकेर

शारीरिक संबंध बनाने मना किया तो पत्थर से वार कर महिला की हत्या, बंदी
23-Jan-2023 9:20 PM
शारीरिक संबंध बनाने मना किया तो पत्थर  से वार कर महिला की हत्या, बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कांकेर, 23 जनवरी।
महिला के हत्या के मामले में आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

पुलिस के अनुसार संतोष मटियारा ने 12 जनवरी को थाना में आकर मावली नगर ठेलकाबोड़ में पहाड़ी में अज्ञात महिला की लाश होने की जानकारी दी थी। मृतिका के परिजनों ने मरच्यूरी में आकर उसकी पहचान की। पंचनामा के दौरान मृतका 7 जनवरी  से घर से लापता होने की जानकारी मिली थी। मृतका का पीएम रिपोर्ट  प्राप्त हुआ, जिसमें मृत्यु का कारण सिर में चोट लगने से तथा चोट की प्रकृति मानव घाती (होमोसाईडल ) होने से मर्ग जांच पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना कांकेर में धारा 302 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था।

कांकेर पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा ने थाना प्रभारी कांकेर के नेतृत्व में टीम गठित कर अज्ञात आरोपियों की पतासाजी हेतु महत्वपूर्ण निर्देश दिया था । विवेचना में घटना कम में मृतका की पहचान होने के बाद मृतिका से संपर्क रखने वाले लोगों से पूछताछ किया गया। तब ज्ञात हुआ कि मृतिका को उसके परिचित ने 7 जनवरी को कोड़ेजुंगा से अटल आवास के पास छोड़ा था। 

इस आधार पर अटल आवास के आस पास लोगों से पूछताछ की गई। तब ज्ञात हुआ कि मृतिका  7 जनवरी को दोपहर में आरोपी निरंजन सेठीया के साथ आरोपी के घर के पास देखी गयी थी। उक्त आधार पर निरंजन सेठीया को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई। 

आरोपी ने महिला की हत्या करना स्वीकार किया। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह महिला उसके घर पिछले एक माह से आना-जाना करती थी। आरोपी निरंजन सेठीया के घर में शराब पिया करती थी। घटना दिनांक को शाम 7.30 बजे महिला और आरोपी निरंजन सेठीया एक साथ शराब पीकर ठेलकाबोड़ पहाड़ी के रास्ते कोड़ेजुंगा जा रहे थे। तभी रास्ते में आरोपी ने महिला से शारिरीक संबंध बनाने के लिये बोला।  महिला और आरोपी के बीच इसी बात को लेकर विवाद हो गया जिसके कारण आरोपी ने उसे जमीन में पटक कर पास में पड़े पत्थर से उसके सिर पर प्रहार किया, जिससे उसकी मौत हो गई। आरोपी ने वारदात कर मृतिका का मोबाईल फोन का सिम कार्ड निकाल कर फेंक दिया व मोबाइल को अपने पास रख लिया। आरोपी की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त पत्थर एवं मृतिका का मोबाईल फोन तथा घटना के दौरान आरोपी द्वारा पहने हुये कपड़े जब्त किया गया है। 

आरोपी निरंजन सेठीया (42) पानीडोबीर वर्तमान अटलआवास कांकेर को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news