राजनांदगांव

सगाई से लौटते हादसे में चालक की मौत
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
राजनांदगांव, 24 जनवरी। छुरिया इलाके में एक तेज गति में दौड़ रही स्कार्पियो के पलटने से चालक की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के पीछे जंगली सुअरों के झुंड के सड़क में आने को असल वजह बताई जा रही है। सुअरों के झुंड को देखकर तेज रफ्तार स्कार्पियों के चालक ने ब्रेक लगाने की कोशिश की। जिसके चलते अनियंत्रित होकर वाहन पलट गई। हादसा रविवार-सोमवार की दरम्यानी रात को हुआ।
मिली जानकारी के मुताबिक फाफामार के रहने वाले तीरथ निषाद का रविवार को सुरगी इलाके के पार्रीखुर्द गांव में सगाई था। तीरथ निषाद अपने साथियों के साथ स्कार्पियो वाहन में सगाई करने के लिए पहुंचा।
रात करीब एक बजे वाहन जैसे ही आमगांव-एटमेटा के करीब पहुंची, तभी जंगली सुअरों का एक बड़ा झुंड सामने आ गया। कार चालक कृष्ण कंवर ने ब्रेक लगाने की कोशिश की, लेकिन वाहन अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में वाहन चालक कंवर बुरी तरह से दब गया। जिससे उसकी मौत हो गई। वहीं हादसे में तीरथ निषाद, नवीन साहू, रूपेन्द्र कंवर, तेजेश्वर कोर्राम और हीरा निषाद को चोंट पहुंची है। सभी का जिला अस्पताल में उपचार किया जा रहा है।