राजनांदगांव

जन्मस्थली भर्रेगांव में सहकारी बैंक अध्यक्ष नवाज के नेतृत्व में सम्मानित होंगे किसान
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
राजनांदगांव, 24 जनवरी। छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण आंदोलन के अगुवा रहे दिवंगत नेता चंदूलाल चंद्राकर के जन्मस्थली भर्रेगांव में आगामी 2 फरवरी को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल उनकी मूर्ति का अनावरण करेंगे। भर्रेगांव में पैदा हुए स्व. चंद्राकर की कांग्रेस की सियासत में बड़े नेताओं में गिनती होती थी। जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष नवाज खान के नेतृत्व में 2 फरवरी को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल किसानों का सम्मान भी करेंगे। स्व. चंद्राकर की पुण्यतिथि पर उनकी प्रतिमा का लोकार्पण किया जाएगा। इसी दौरान किसानों का मुख्यमंत्री बघेल सम्मान भी करेंगे। आयोजन को लेकर बैंक अध्यक्ष नवाज खान और उनकी टीम ने तैयारियां शुरू कर दी है।
उल्लेखनीय है कि जिला सहकारी केंद्रीय बैंक द्वारा बीते कुछ समय से लगातार किसानों के लिए कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बीते दिनों भर्रेगांव क्षेत्र के कांग्रेस नेताओं का एक प्रतिनिधि मंडल ने मूर्ति अनावरण कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मुलाकात की थी। बैंक अध्यक्ष खान के नेतृत्व में मंडी अध्यक्ष गोवर्धन देशमुख, जिला पंचायत सदस्य अंगेश्वर देशमुख समेत कुछ नेताओं ने मुख्यमंत्री से कार्यक्रम में शरीक होने की गुजारिश की थी। स्व. चंद्राकर के गृहग्राम होने के कारण किसानों ने कार्यक्रम को लेकर उत्साह है। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सोमवार को एक लंबी बैठक हुई। जिसमें कार्यक्रम की रूपरेखा और कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी देने पर चर्चा हुई। भर्रेगांव में कार्यक्रम के लिए बैंक अध्यक्ष और उनकी टीम ने स्थल का भी मुआयना किया है। मुख्यमंत्री करीब 2 घंटे कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे। गौठानों में पैरादान करने वाले किसानों का सम्मान भी किया जाएगा।
इस संबंध में बैंक अध्यक्ष श्री खान ने 'छत्तीसगढ़Ó को बताया कि भर्रेगांव स्व. चंद्राकर का जन्मस्थली है। इस दिन उनके पुण्यतिथि के अवसर पर मूर्ति अनावरण और किसान सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में शिरकत करने की अनुमति दे दी है। इस लिहाज से तैयारी की जा रही है।
इन्हें मिली जिम्मेदारी
मुख्यमंत्री बघेल की उपस्थिति में होने वाले कार्यक्रम के मद्देनजर बैंक अध्यक्ष श्री खान ने क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों को तैयारी के लिए जिम्मेदारी सौंपी है। जिसमें कृषि उपज मंडी अध्यक्ष गोवर्धन देशमुख, राजगामी संपदा अध्यक्ष रमेश खंडेलवाल, जिला पंचायत सदस्य अंगेश्वर देशमुख, जनपद पंचायत सभापति अमीन खान, कृषि उपज मंडी उपाध्यक्ष अजय मारकंडे, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष घनश्याम देवांगन, दिलीप चंद्राकर, महेश्वर साहू, बबलू सेन, सरपंच हेमपुष्पा देवांगन, विपत साहू, सुभाष निर्मलकर, पोषण सिन्हा, संजय झा, ठाकुरराम देवांगन, महेश दिवाकर, राजेंद्र साहू, मनोज देवांगन, त्रिलोक साहू, पपु खान, हिमेन्द्र समेत अन्य लोग शामिल हैं।
कलेक्टर-एसपी ने किया मुआयना
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के ग्राम भर्रेगांव में 2 फरवरी को प्रस्तावित आगमन को देखते कलेक्टर डोमन सिंह एवं एसपी प्रफुल्ल ठाकुर सहित अधिकारियों ने सोमवार को कार्यक्रम स्थल सहित हेलीपैड स्थल का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने अधिकारियों से कहा कि मुख्यमंत्री के आगमन को ध्यान में रखते सभा स्थल सहित पार्किंग स्थल पर सभी जरूरी व्यवस्था सुनिश्चित करें। सभा स्थल पर आमजनों की बैठक व्यवस्था, पार्किंग, सुरक्षा व्यवस्था सहित अन्य आवश्यक व्यवस्था प्रस्तावित कार्यक्रम तिथि के पूर्व सुनिश्चित करने निर्देशित किया। कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक सहित अधिकारियों ने स्थल मुआयना करते मुख्यमंत्री के आगमन को ध्यान में रखते व्यवस्था और तैयारी के लिए आवश्यक तैयारियों के संबंध में चर्चा की। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ अमित कुमार, एसडीएम अरूण वर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।