रायपुर

पुलिस के नाक के नीचे सट्टे का कारोबार
24-Jan-2023 4:53 PM
पुलिस के नाक के नीचे सट्टे का कारोबार

पंडरी पुराने बस स्टैंड में कलेक्शन सेंटर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 24 जनवरी। पंडरी बस स्टैंड के पास पुलिस के नाक के नीचे सट्टा-जुंआ का बड़ा कलेक्शन सेंटर चल रहा है। जहां सुबह से रात 2 बजे बाद तक जमावड़ा देखा जा सकता है। पुलिस की यह नजर अंदाजी किसी बड़ी अनहोनी को अंजाम न दे जाए।

जानकार सूत्रों ने  बताया कि पंडरी बस स्टैंड से लगी दर्जनभर दुकानों में से बीच की कुछ दुकानों में यह कलेक्श्र सेंटर बना हुआ है। इन दुकानों के पीछे की दीवार तोडक़र नहर की जमीन पर खेल भी होता है। कुछ माह पूर्व जिला कलेक्टर और एसएसपी,निगमायुक्त ने सामने सडक़ में फैले दुकानों के शेड,तालपत्री को तो हटाया लेकिन पिछे चलरहे इस अवैध कारोबार पर नजर नहीं पड़ी। इन दुकानों से सटकर पंडरी यातायात थान भी है। जहां सुबह से शाम तक अमला मौजूद रहता है। लेकिन कार्रवाई सिफट। यह भी  गले नही उतरता कि सिविल लाइन थाने को इसकी जानकारी नहीं  है। जानकार बताते हैं कि रात के कारोबार की रकम हासिल करने सुबह 9 बजे से गुर्गे बैठे रहते हैं। टिकरापारा,राजातालाब, गुढिय़ारी,चूनाभठ्ठी जैसे झुग्गी इलाकों के प्वांइटर 10-15-20-25 हजार की रकम जमा कर जाते है। और शाम से रात तक खेल चलता है। साथ-साथ शराब खोरी भी। रात 9 बजे के बाद से सडक़ पर कार-दुपहिया गाडिय़ों की भीड़ देखी जा सकती है। जो रात 2 बजे तक बनी रहती है।

कल रात श्याम प्लाजा में शराबखोरी पिटाई

पंडरी रोड स्थित श्याम प्लाजा में सोमवार रात एक जोड़े ने शराब के नशे में अश£ील हरकत और हुड़दंग मचाया। इन्हें रोकने पहुंचे प्लाजा कर्मियों से मारपीट भी की। इसका वीडियों वायरल हो रहा है। मिजोरम से आया प्रेमी जोड़े ने पहले शराब पीया और फिर गार्ड, पुलिस कर्मी से मारपीट की ये दोनों प्लाजा में संचालित स्पा सेंटर के कर्मी बताए गए हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news