रायपुर
जूनियर डॉक्टर्स की सीएम भूपेश बघेल से चर्चा तय, हड़ताल खत्म हो
24-Jan-2023 4:54 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 24 जनवरी। छह दिनों से चल रही जूनियर डॉक्टर्स की हड़ताल आज दोपहर बाद खत्म हो सकती है। आईएमए के अध्यक्ष राकेश गुप्ता की मध्यस्थता में शाम को जूनियर डॉक्टर्स की सीएम भूपेश बघेल से चर्चा तय की गई है। डॉक्टर्स अपना स्टाइफेंड बढ़ाने समेत चार मांगों को लेकर हड़ताल पर हैं। इससे राजधानी समेत पूरे प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं पर असर पड़ा है। सीएम बघेल चर्चा के लिए इसी शर्त पर सहमति दी है कि पहले डॉक्टर अपनी हड़ताल खत्म करें। डॉक्टर्स के स्टाइफेंड बढ़ाने को सीएम ने सैद्धांतिक सहमति दे दी है। संकेत है कि एक अप्रैल से भुगतान किया जाएगा। इससे सरकार पर 60 करोड़ रूपए सालाना अतिरिक्त व्ययभार आएगा। हालांकि बीते चार सालों से इसमें बढ़ोत्तरी नहीं हुई है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे