रायपुर

साइबर पुलिस ने ठगी के शिकार को लौटाए 10.49 लाख रूपए
24-Jan-2023 4:56 PM
साइबर पुलिस ने ठगी के शिकार को लौटाए 10.49 लाख रूपए

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 24 जनवरी। एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट पुलिस ने डाउनलोड एप के जरिए रकम गंवाने वाले खातेदार को 10.49 लाख रूपए वापस लौटाने में अहम भूमिका निभाई।

 अशोका हाईट्स मोवा  निवासी सुदर्शन जैन ने छह जनवरी को  साईबर यूनिट में इस ठगी की  शिकायत दर्ज कराई थी। इसके मुताबिक  मोबाइल फोन नम्बर 9643979797 के अज्ञात धारक ने सुदर्शन के मोबाइल फोन पर ओटीपी भेजा और फै-सपोर्ट एप डाउनलोड कराकर आवेदक के खाते एवं क्रेडिट कार्ड से कुल 14.49 लाख रूपए की ठगी की।

इस पर साईबर विंग द्वारा शिकायत पत्र पर त्वरित कार्यवाही करते हुए सुदर्शन जैन से घटना के संबंध में विस्तृत पूछताछ कर लेन-देन एवं अन्य सभी जानकारियां ली। इनमें वे खाते भी थे जिनमें सुदर्शन ने रकम ट्रांसफर  किया था। उनकी जानकारी लेकर कर साइबर विंग के निरीक्षक गौरव तिवारी, आर. नितेश सिंह राजपूत, रवि प्रभाकर एवं बबीता देवांगन ने त्वरित कार्यवाही  करते हुए ठगी की रकम को होल्ड कराकर आवेदक के खाते में अब तक कुल 10,49,272/- रूपए वापस (रिफण्ड) कराया।

ठगी की शेष रकम को भी आवेदक के खाते में वापस कराने हेतु लगातार प्रयास किये जा रहें है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news