रायगढ़

रायगढ़, 24 जनवरी। रायगढ़-सारंगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग में रविवार की शाम सितारा बस की चपेट में बाईक सवार युवक की मौत हो गई। मामला शहर के जूटमिल थाना क्षेत्र का है।
इस सबंध में जूटमिल थाना प्रभारी कमल किशोर पटेल ने बताया कि पटेलपाली में रहने वाला मनोहर पटेल आत्मज निरंजन लाल (25) रविवार की शाम लगभग 6 बजे अपनी मोटर सायकिल लेकर पेट्रोल पंप गया और पेट्रोल डलवाने के बाद वापस लौट रहा था। इस दौरान चंद्रपुर की तरफ से सवारियों को लेकर रायगढ़ जा रही सितारा बस के चालक ने तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए बाईक सवार को टक्कर मार दिया। यात्री बस की चपेट में आने से बाईक सवार युवक के हाथ-पांव के अलावा सिर में गंभीर चोटें आने के कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गया था, जिसे एंबुलेंस के जरिये तत्काल जिला चिकित्सालय ले जाया गया।
जहां प्रारंभिक जांच में ही डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बहरहाल जूटमिल पुलिस ने आरोपी बस चालक के खिलाफ भादंवि की धारा 304 ए के तहत मामला दर्ज कर लिया है।