रायगढ़

छत्तीसगढ़ी फिल्म ‘ले चलहुं अपन दुवारी’ दर्शकों को लुभा रही
24-Jan-2023 7:29 PM
छत्तीसगढ़ी फिल्म ‘ले चलहुं अपन दुवारी’ दर्शकों को लुभा रही

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 24 जनवरी। पॉपकार्न फिल्म्स प्रोडक्शन के बैनर तले निर्माता देवनारायण साहू और उत्तरा कुमार साहू फिल्म के लेखक कौस्टन साहू और डायरेक्शन मृत्युंजय सिंह की आगामी 13 जनवरी को ले चलहु अपन दुवारी पूरे प्रदेश में प्रदर्शित हुई। फिल्म का प्रदेश में बेहतर रिस्पॉन्स मिल रहा छतीसगढ़ी दर्शक शुद्ध परिवारिक फिल्म को बहुत पसन्द कर रहे हैं।

फिल्म में खास बात ये है कि छत्तीसगढ़ी फिल्म में पहली बार कैमरे में बेहतरीन तरीके से फिल्मांकन किया है युवा ऊर्जावान कन्या आरुषि बागेश्वर ने.. फिल्म की शूटिंग छत्तीसगढ़ के विभिन्न रोमांटिक एवं दर्शनीय स्थानों पर की गई है। निर्माताओं ने बताया कि फिल्म का निर्माण छत्तीसगढ़ की ग्रामीण पृष्ठभूमि पर केंद्रित है। इस फिल्म में देशप्रेम के साथ साथ, इमोशन एवं कॉमेडी का भी भरपूर समावेश किया गया है।

फिल्म निर्माण में कहीं से कोई कमी न रह जाए इसके लिए सभी आधुनिक तकनीक का प्रयोग किया गया है। इसके लिए पूरी टेक्निकल टीम मुम्बई से छत्तीसगढ़ आयी थी। फिल्म मेकिंग की पूरी टीम नव युवाओं से प्रेरित है और इन लोगों ने भरपूर जज्बे, उमंग, उत्साह के साथ अपने काम को बखूबी से अंजाम दिया है। फिल्म के लेखक, डायरेक्टर एवं डीओपी सभी पच्चीस से तीस साल के बीच के युवा हैं। सभी युवा टीम का इरादा दर्शकों के बीच ऐसी फिल्म परोसने का है जिसे देखकर दर्शक बार- बार फिल्म को जरूर देखना चाहें और यह फिल्म छालीवुड फिल्म इंडस्ट्री में अपना अलग मुकाम बना सके। 

फिल्म में छत्तीसगढ़ के स्थानीय कलाकारों के साथ ही मुम्बई फिल्म इंडस्ट्री के कलाकारों ने भी काम किया है। नायक की भूमिका में शील वर्मा एवं नायिका पूजा शर्मा ( मोहनी एल्बम फेम) हैं। इसके साथ साहेबदास मानिकपुरी, अक्षय वर्मा, विजय मिश्र, नरेंद्र दावड़ा, सुमित्रा साहू, मनीषा खोब्रागड़े ने फिल्म में अहम किरदार निभाया है। फिल्म संगीत मोनिका वर्मा,तुषान्त कुमार एवं तुषान्त सोलंकी व सिद्धान्त निराला ने गानों को कर्णप्रिय बनाया है। फिल्म को एडिट किया है संटू  ने तो एक्सिक्यूटिव प्रोडक्शन अब्दुल वाहिद ने। फिल्म की पूरी टीम को  विश्वास है कि ले चलहुं अपन दुवारी फिल्म दर्शकों के बीच धीरे-धीरे अलग पहचान बनाने में जरूर सफल होगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news