महासमुन्द
पीढ़ी में निषाद जयंती-मड़ई कार्यक्रम
24-Jan-2023 7:35 PM

महासमुंद, 24 जनवरी। पूर्व विधायक एवं भाजपा नेता डॉ. विमल चोपड़ा ने ग्राम पीढ़ी में भक्त गुहा निषाद जयंती एवं मड़ई मेला में अतिथि की आसंंदी से उद्बोधन देने हुए कहा कि निषाद समाज के लिए गौरव की बात है कि भक्त गुहा निषाद ने भगवान राम को गंगा पार कराया। भवसागर पार कराने वाले राम के काम आने, नदी पार का सौभाग्य मिलना अपने आप में बड़ी बात है। डॉ. चोपड़ा ने कहा कि आज हमारे धर्म एवं संस्कृति पर भयंकर आघात हो रहा है। उसे नष्ट करने का षडय़त्र विदेशी ताकतों द्वारा रचा जा रहा है। बस्तर में आदिवासी संस्कृति पर लगातार हो रहे आघात के कारण वहां धर्मांतरण बढ़ रहा है। जिसके विरोध में अब आदिवासी समाज प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहा है तो सरकार उन्हें जेल में डालकर रासुका जैसे कानून का उपयोग कर रही है। जिसके कारण धर्मांतरण कराने वाली ईसाई मिशनरियों को बल मिल रहा है।