महासमुन्द

शहर की यातायात व्यवस्था सुधारें-आप
24-Jan-2023 7:36 PM
शहर की यातायात व्यवस्था सुधारें-आप

महासमुंद, 24 जनवरी। आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष भूपेन्द्र चंद्राकर के नेतृत्व में सोमवार को यातायात विभाग के डीएसपी राजेश देवांगन के नाम से उनके अनुपस्थिति में आरक्षक पुष्पेंद्र प्रजापति को ज्ञापन सौंप कर मांग की गई कि शहर की यातायात व्यवस्था को तत्काल दुरुस्त करें। विज्ञप्ति में कहा गया है कि शहर में आए दिन ट्रैफिक लाइट बंद रहती हैं। चौक चौराहे पर ट्रेफिक पुलिस नहीं होती। लोग बेधडक़ निडर होकर यातायात व्यवस्था की धज्जियां उड़ाते हुए चौराहे पार कर रहे हैं। सबसे बड़ी मुसीबत शहर में बाइक रेस करने वाले युवाओं की है। वे तेजी से शहर में रेस लगाते रहते हैं। ये नाबालिक लडक़े गाडिय़ों के साइलेंसर में विशेष परिवर्तन कर भारी पटाखों की तरह आवाज निकालते लोगों को परेशान करते हैं। इस पर यातायात पुलिस का कोई अंकुश नहीं है। विज्ञप्ति में आगे लिखा है कि शहर के कचहरी चौक और भाजपा कार्यालय के पास डिवाइडर की सख्त जरूरत है। जहां रोज आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती है। आम आदमी पार्टी ने मांग की है कि यातायात विभाग तत्काल इन बाइकर्स गेंगो पर कार्रवाई करें। भारी आवाज वाले मोटरसाइकिल को जब्ती बनाएं। मार्गों में डिवाइडर की व्यवस्था कर यातायात को सुगम बनाएं। ज्ञापन सौंपने वालों में प्रमुख रूप से भूपेंद्र चंद्राकर, अभिषेक जैन, संजय यादव, शकील खान, कादिर चौहान, विकास कुमार, मुकेश कुर्रे आदि आम आदमी पार्टी के कार्यकत्र्ता शामिल थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news