बलौदा बाजार

9 गांवों के युवाओं ने ली विहिप बजरंगदल की सदस्यता
24-Jan-2023 7:39 PM
9 गांवों के युवाओं ने ली विहिप बजरंगदल की सदस्यता

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 24 जनवरी। तेंदूभाँटा में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल की बड़ी बैठक संपन्न हुई, जिसमें लगभग 150 की संख्या 9 ग्रामों तेंदुभाटा, गिधौरी, टुण्ड्रा, खपराडीह, नगरदा, हसुवा, मेहतरा, अमलडिहा व  कोटियाडीह के युवाओं ने प्रांत सोशल मीडिया प्रमुख हेमंत वर्मा व जिला मंत्री राजेश केसरवानी के नेतृत्व में संगठन की सदस्यता ग्रहण की एवं तन मन धन से हिन्दू समाज को एकजुट करने, सनातन धर्म की रक्षा, प्रचार प्रसार करने एवं गांव-गांव में बढ़ते मतांतरण धर्मांतरण को रोकने का संकल्प लिया।

बैठक में विशेष रूप शामिल हुए प्रांत के सोशल मीडिया प्रमुख हेमंत वर्मा ने प्रचार प्रसार के बारे में जानकारी दी और बताया कि प्रचार प्रसार कर संगठन के कार्यों को जन जन तक कैसे पहुँचाना है। श्री हनुमान चालीसा की एक चौपाई है भूत पिसच निकट नहीं आई महावीर जब नाम सुनावे... ये सुन कर जब भूत भाग जाते है उसी तरह से हमें विधर्मियों को भी श्री हनुमान चालीसा का पाठ करके भगाना है । तत्पश्चात् सभी को हनुमान चालीसा की पुस्तक का वितरण किया।

बैठक की अध्यक्षता कर रहे जिला मंत्री राजेश केशरवानी ने संगठन की बारीकियों से अवगत कराया और कहा कि संगठन से जुड़ कर समाज की सेवा करना व एक जुट कर अखंड हिंदू राष्ट्र का निर्माण करना है।

बैठक में कोरदा खण्ड अध्यक्ष पितांबर वर्मा, संयोजक विनय धीवर, खण्ड मंत्री सरखोर मुकेश पटेल, सह सयोजक लोकनाथ यादव, ग्राम अध्यक्ष चंद्र कुमार पटेल, दीपक सोनी जांजगीर चांपा, राजा कश्यप सम्मिलित हुए।  जिला मंत्री ने प्रखंड के अनुसार दायित्वों कि घोषणा की जिसमें कसडोल प्रखंड से हेमंत साहू को विहिप अध्यक्ष, राजा वर्मा को मंत्री, मुकेश यादव को सह मंत्री, नरोत्तम साहू को बजरंग दल संयोजक, दलेश्वर साहू को सह संयोजक व शुभम यादव को  साप्ताहिक मिलन प्रमुख बनाया उसी प्रकार बिलाईगढ़ प्रखंड से दीपक साहू को विहिप अध्यक्ष, छत्रपति साहू को मंत्री, महेंद्र यादव को बजरंग दल संयोजक व पिंटू साहू को साप्ताहिक मिलन प्रमुख बनाया गया ।

ग्राम तेंदुभाटा से वासुदेव साहू, गिधौरी से छोटू वर्मा, टुण्ड्रा से योगेन्द्र साहू, खपराडीह से ओम प्रकाश यादव, नगरदा से सुरज साहु, हसुवा से राजीव साहू, मेहतरा से रितेश साहू

अमलडिहा से जितेश सारथी व कोटियाडीह से नीलू साहू सभी को ग्राम संयोजक का दायित्व सौंपा गया । बैठक का समापन श्री हनुमान चालीसा पाठ कर किया गया ।'

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news