दुर्ग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 24 जनवरी। नगर पालिक निगम भिलाई के मुख्य कार्यालय सहित समस्त जोन कार्यालय में शनिवार अवकाश के दिन भी आधार कार्ड बनाया जा रहा है। आधार कार्ड आज हर महत्वपूर्ण कार्यों के लिए आवश्यक हो गया है। 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों का आधार कार्ड बनवाने के लिए मितान योजना की मदद ली जा सकती है इसके लिए केवल टोल फ्री नंबर 14545 पर संपर्क करना होगा और मितान घर पहुंच सुविधा देंगे। 5 वर्ष से ऊपर के लिए आधार कार्ड बनवाने तथा सुधरवाने के लिए निगम मुख्य कार्यालय सहित निगम के समस्त जोन कार्यालय में सोमवार से लेकर शनिवार तक आधार सेवा चालू है। समय सुबह 10 बजे से आधार की सेवा प्रारंभ हो जाती है।
महापौर नीरज पाल एवं निगम आयुक्त रोहित व्यास ने आधार से संबंधित जरूरी सेवा के लिए नागरिकों को आवश्यक सुविधा प्रदान करने के निर्देश अधिकारियों को दिए है। आधार कार्ड शाखा के निरंजन गुप्ता ने बताया कि वर्ष 2016 से पूर्व जिन्होंने अपना आधार कार्ड बनवाया है उन्हें बायोमेट्रिक तथा दस्तावेज लेकर आधार अपडेट करवाना अनिवार्य होगा। आधार कार्ड अपडेट होने के बाद आधार नंबर वही रहेगा परंतु नया आधार कार्ड हितग्राही को प्राप्त होगा। निगम मुख्यालय में दो मशीनें आधार कार्ड बनाने के लिए उपलब्ध है तथा समस्त जोन कार्यालय में 1-1 मशीनें उपलब्ध है। शनिवार अवकाश के दिन 30 से 35 हितग्राही आधार कार्ड बनवाने के लिए निगम मुख्यालय पहुंचते हैं। ज्यादातर पेंशन से संबंधित लोग आधार कार्ड अपडेट करवाने पहुंच रहे हैं।
आधार कार्ड शाखा के उमाशंकर साहू ने जानकारी देते हुए बताया कि 5 वर्ष के ऊपर के उम्र के स्कूली बच्चों के लिए जिन्हें आधार कार्ड बनवाना है उनके लिए स्कूल का पहचान पत्र जिसमें सेशन ईयर अंकित हो तथा बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र अनिवार्य है।
आधार कार्ड के लिए इस वेबसाइट का उपयोग
आधार कार्ड के लिए बायोमेट्रिक होने तथा जरूरी दस्तावेज प्रस्तुत करने के बाद आधार कार्ड प्राप्त करने के लिए दफ्तरों के चक्कर काटने की आवश्यकता नहीं है।
इसके लिए ह्वद्बस्रड्डद्ब.द्दश1.द्बठ्ठ के वेबसाइट पर जाकर आधार कार्ड प्राप्त किया जा सकता है। आधार कार्ड बनाने की प्रक्रिया की बात करें तो बायोमेट्रिक एवं डॉक्यूमेंटेशन जमा करने के बाद 1 से 90 दिवस के भीतर में आधार कार्ड बन जाता है या तो निरस्त हो जाता है। वेबसाइट की मदद से आधार कार्ड आसानी से निकाला जा सकता है।
आधार कार्ड से संबंधित जानकारी के लिए हेल्पलाइन
आधार कार्ड के डॉक्यूमेंटेशन और बायोमेट्रिक करवाने के बाद अक्सर आधार कार्ड बना है या नहीं बना है इसकी जानकारी के लिए दफ्तरों में लोग पहुंचते हैं या असमंजस में रहते है। परंतु घर बैठे आसानी से हेल्पलाइन नंबर 1947 डायल कर आधार कार्ड से संबंधित जानकारी प्राप्त की जा सकती है। आधार कार्ड के लिए अप्लाई करने के बाद हेल्पलाइन की मदद से आधार कार्ड से संबंधित विस्तृत जानकारी मिल जाएगी।
दिव्यांग एवं गर्भवती महिलाओं को प्राथमिकता
आधार कार्ड बनवाने के लिए पहुंचने वाले दिव्यांग एवं गर्भवती महिलाओं को लाइन लगने की आवश्यकता नहीं है। इन्हें आधार कार्ड बनवाने के लिए प्राथमिकता दी जा रही है और सीधे इनके आधार कार्ड से संबंधित प्रक्रिया पूर्ण की जा रही है। गौरतलब है कि आधार कार्ड बनवाने के लिए लोग बड़ी संख्या में कार्यालय पहुंचते हैं, पहले आने वाले को क्रमानुसार टोकन जारी किया जाता है ताकि असुविधा का सामना न करना पड़े। परंतु दिव्यांग एवं गर्भवती महिलाओं के आधार कार्ड बनवाने पहुंचते ही उनका आधार कार्ड की प्रक्रिया तत्काल की जा रही है।