राजनांदगांव

एसपी स्कूली बच्चों को सायबर अपराध के दुष्प्रभाव से करा रहे अवगत
24-Jan-2023 7:47 PM
एसपी स्कूली बच्चों को सायबर अपराध  के दुष्प्रभाव से  करा रहे अवगत

राजनांदगांव, 24 जनवरी। हमर बेटी हमर मान कार्यक्रम के एसपी प्रफुल्ल ठाकुर द्वारा  लगातार स्कूली बच्चों से मुलाकात कर कैरियर गाइडेंस एवं सायबर अपराध के दुष्प्रभाव व महिला संबंधित अपराध एवं यातायात के नियमों से अवगत कराया जा रहा है। इसी कड़ी में सोमवार को कस्तूरबा महिला मंडल राजनांदगांव के बच्चों से भी मुलाकात की।

मिली जानकारी के अनुसार एसपी श्री ठाकुर ने 23 जनवरी को कस्तूरबा महिला मंडल राजनांदगांव में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा चलाए जा रहे अभियान ‘हमर बेटी हमर मान’ कार्यक्रम के तहत बालक-बालिकाओं से मिलकर एसपी ठाकुर द्वारा उनको सुरक्षा सुनिश्चित करने अभिव्यक्ति एप, घरेलू हिंसा, लैंगिक अपराध, सायबर सुरक्षा, पाक्सो एक्ट, कैरियर गाईडेंस के बारे में जानकारी दी गई। 

कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं के डिसीप्लीन की तारीफ  भी किया। नशा मुक्ति अभियान के तहत नशा से समाज और परिवार पर पडऩे वाले दुष्प्रभाव को बताकर नशे से दूर रहने की समझाईस दी गई। सायबर अपराध से बचने के लिए फेसबुक, वाट्सअप, इस्टाग्राम, टेलीग्राम में अंजान व्यक्ति से फ्रेंड रिक्वेस्ट को स्वीकार न करने, अपना फोटो, वीडियो, आधार नंबर,  ओटीपी, सीव्हीव्ही दूसरो को शेयर न करने, अंजान व्यक्तियों द्वारा भेजे गए लिंक को टच न करें। किसी प्रकार की उत्पीडऩ लैंगिक शोषण होने पर अभिव्यक्ति एप के माध्यम से शिकायत करने की समझाईश दी गई तथा यातायात के नियमों की जानकारी दिया गया। साथ ही बच्चों को उच्च शिक्षा पाने व अपने सपनों को साकार करने हेतु मेहनत संघर्ष करने की शिक्षा एवं मार्गदर्शन दिया।

इस दौरान डीएसपी नेहा वर्मा एवं रक्षा टीम द्वारा कार्यक्रम में शामिल होकर बालक-बालिकाओं को किसी प्रकार के हमला से बचने के उपाय कराटे के स्टेप्स आदि प्रदर्शन कर उनका मनोबल बढ़ाया और अभिव्यक्ति एप उनके मोबाईल में डाउनलोड करवाया गया। कार्यक्रम में डीएसपी नेहा वर्मा, रक्षा टीम पुलिस, रस्तोगी कस्तुरबा महिला मंडल अध्यक्ष शारदा तिवारी एवं टीचर स्टॉफ  उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news