दुर्ग

निगम ने रविशंकर स्टेडियम परिसर के आसपास से कबाड़ गाडिय़ों को हटाया
24-Jan-2023 7:51 PM
निगम ने रविशंकर स्टेडियम परिसर के आसपास से कबाड़ गाडिय़ों को हटाया

चेतावनी के बाद भी कबाड़ नहीं हटाने वाले गैरेज संचालकों पर जुर्माना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 24 जनवरी।
नगर निगम सीमा अंतर्गत विगत दिनों कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान रविशंकर स्टेडियम परिसर के आसपास अतिक्रमण कर कण्डम वाहनों के कबाड़ की डम्पिंग किए जाने पर हटवाने के आदेश आयुक्त लोकेश चन्द्राकर को दिए। इसके बाद अधिकारियों ने रविशंकर स्टेडियम परिसर के आसपास जितने भी पड़े कण्डम गाडिय़ों को हटाने की कार्रवाई शुरू की। 

इस कड़ी में स्वास्थ्य अधिकारी जावेद अली व अतिक्रमण अधिकारी दुर्गेश गुप्ता के नेतृत्व में निगम टीम द्वारा रविशंकर स्टेडियम परिसर से जेसीबी की मदद से लगभग 55 कण्डम कबाड़ गाडिय़ों को हटवाया गया। साथ ही 10 लोगों से 4500 रुपये जुर्माना वसूल किया गया। कार्रवाई के दौरान दो कबाड़ गाड़ी को जब्त किया गया। रविशंकर स्टेडियम परिसर के आस पास सालों से पड़े कण्डम  गाडिय़ों के कारण यातायात व्यवस्था पर गंभीर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। 

स्टेडियम परिसर में गैरेज दुकान संचालकों द्वारा कण्डम वाहनों की डम्पिंग को रखें देखकर कलेक्टर ने अधिकारियों को कबाड़ गाडिय़ों को हटाने को कहा गया था, जिस पर कार्रवाई की गई। कार्रवाई के दौरान अधिकारियों ने गैरेज संचालकों को चेतवानी देते हुए कहा कि शेष बचे कबाड़ को एक दिन के अंदर स्टेडियम परिसर के सडक़ों के किनारे डंप कण्डम वाहनों को स्वयं हटा लें, निर्धारित अवधि में यदि वाहन नहीं हटाए जाते तो जब्ती की जाएगी।

निगमायुक्त लोकेश चन्द्राकर ने दुकानदारों से कहा-आम नागरिकों को आवागमन में  परेशानी है और सुचारू यातायात व्यवस्था बनी रहे। इसलिए सडक़ किनारे कण्डम कबाड़ गाडिय़ों को डंप न करें।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news