सरगुजा

पूर्व पत्नी के पहचान होने की शंका पर की थी हत्या, बंदी
24-Jan-2023 8:20 PM
पूर्व पत्नी के पहचान होने की शंका पर की थी हत्या, बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
लखनपुर, 24 जनवरी।
पूर्व पत्नी के पहचान होने की शंका पर एक व्यक्ति की हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस ने बताया कि प्रार्थी सुनिल सिंह निवासी खरकाडुग्गु ने थाना लखनपुर आकर लिखित रिपोर्ट दर्ज कराई कि 22 जनवरी को उसके गांव के एक व्यक्ति ने बताया कि खरकाडुग्गु नर्सरी में किसी अज्ञात व्यक्ति की लाश पड़ी हुई है, तब प्रार्थी गांव वालों के साथ नर्सरी में जाकर देखा तो एक आदमी मृत अवस्था में पड़ा हुआ था, उसके सिर में चोट लगा हुआ खून निकला हुआ दिख रहा था। मृतक के सिर में चोट प्रहार कर हत्या कर देना लग रहा है। 

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस (ग्रामीण)  अखिलेश कौशिक के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन कर फॉरेंसिक टीम को भी मौक़े पर भेजा गया था। थाना प्रभारी लखनपुर प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक डॉ. प्रशांत देवांगन ने मामले की जाँच कर घटनास्थल का निरीक्षण किया।

घटना स्थल पर शव को नर्सरी से हरिनाथ राजवाड़े के कोठार तक घसीटने खींचने के निशान पाये गये। संदेही हरिनाथ राजवाड़े निवासी खरकाडुग्गु लखनपुर से कड़ाई से पूछताछ करने पर बताया कि 19 जनवरी को मृतक तिलकधारी राजवाड़े श्यामनगर भटगांव रात्रि में आरोपी के घर आया था, और इसके यहां खाना  खाकर इसके पूर्व पत्नी के रिश्तेदार के संबंध में पूछ रहा था। आरोपी के मृतक से पूर्व पारिवारिक रंजिश होने की शंका पर रात्रि में मृतक के सोने के बाद टांगी से सिर में घातक प्रहार कर हत्या कर दिया। 

आरोपी की निशानदेही पर खून लगा चद्दर एवं घटना में प्रयुक्त लोहे का टंगिया जब्त किया गया हैं। आरोपी हरिनाथ राम राजवाड़े द्वारा घटना करना स्वीकार किये जाने पर अपराध सबूत पाए जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news