कोण्डागांव

गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारी का अंतिम रिहर्सल
24-Jan-2023 9:42 PM
गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारी  का अंतिम रिहर्सल

विधानसभा उपाध्यक्ष करेंगे ध्वजारोहण
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 24 जनवरी।
गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय कोण्डागांव के विकास नगर स्टेडियम में आयोजित मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि विधानसभा उपाध्यक्ष संतराम नेताम ध्वजारोहण कर परेड की सलामी लेंगे। अंतिम रिहर्सल में कलेक्टर एवं एसपी ने तैयारियों का लिया जायजा।

गणतंत्र दिवस समारोह आयोजन के तैयारियों का अंतिम रिहर्सल मंगलवार को किया गया। इस दौरान कलेक्टर दीपक सोनी और पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल ने तैयारियों का जायजा लिया तथा सभी आवश्यक व्यवस्था एवं तैयारी समयपूर्व सुनिश्चित किये जाने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये। 

गणतंत्र दिवस समारोह आयोजन के अंतिम रिहर्सल में मुख्य अतिथि की भूमिका में कलेक्टर दीपक सोनी रहे,उन्होंने इस दौरान ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। गणतंत्र दिवस समारोह में परेड की कमान सूबेदार मनीष राजपूत कर रहे हैं,जो भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल, जिला पुलिस बल पुरूष एवं महिला, नगरसेना के जवानों और एनसीसी सीनियर एवं जूनियर तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के कैडेटों की टुकडिय़ों को कमांड करते हुए मार्चपास्ट करेंगे। कार्यक्रम में स्कूली बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दिया जाएगा और वन, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, महिला एवं बाल विकास, आदिवासी विकास, स्कूल शिक्षा, स्वास्थ्य,कृषि, पशुपालन, मत्स्यपालन, उद्यानिकी इत्यादि विभागों द्वारा शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं-कार्यक्रमों एवं विभागीय गतिविधियों पर आधारित आकर्षक झाँकी का प्रदर्शन किया जाएगा। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत प्रेम प्रकाश शर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक शोभराज अग्रवाल के अलावा सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

अधिकारियों ने इस मौके पर स्कूली बच्चों के सांस्कृतिक प्रस्तुति का अवलोकन  कर इसे और बेहतर एवं सुरुचिपूर्ण ढंग से तैयारी किये जाने कहा  गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news