राजनांदगांव

जिलेभर में शान से कल लहराएगा तिरंगा
25-Jan-2023 1:32 PM
 जिलेभर में शान से कल लहराएगा तिरंगा

 म्युनिसिपल स्कूल मैदान में होगा मुख्य समारोह  

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 25 जनवरी।
गणतंत्र दिवस के अवसर पर कल 26 जनवरी को जिलेभर के सरकारी और गैर सरकारी संस्थानों में तिरंगा शान से लहराएगा। प्रशासनिक स्तर पर जहां स्थानीय म्युनिसिपल स्कूल में ध्वजारोहण किया जाएगा। वहीं नगर निगम, कलेक्टोरेट, एसपी व सीएमओ कार्यालय में विभाग में भी ध्वजारोहण होगा। राजनीतिक रूप से भी इस पर्व को मनाने व्यापक तैयारी की गई है। कांग्रेस एवं भाजपा कार्यालय में भी कल गुरुवार  को ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थानों में भी गणतंत्र दिवस मनाने की व्यापक तैयारी की गई है। उधर नक्सल इलाकों में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। गणतंत्र दिवस पर नक्सल उत्पात की आशंका को देखते लगातार गश्त की जा रही है। संवेदनशील क्षेत्रों में फोर्स की मौजूदगी में ध्वजारोहण किए जाने की तैयारी है।

बताया जाता है कि प्रशासनिक स्तर पर गणतंत्र दिवस मनाने के लिए कड़े निर्देश जारी किए गए हैं। कलेक्टर डोमन सिंह ने सभी विभागीय प्रमुखों को पर्व पर कार्यालयों में तय-समय पर ध्वजारोहण करने के निर्देश दिए हैं। गणतंत्र दिवस के परेड को लेकर पुलिस जवान परेड का अभ्यास कर चुके हैं। ध्वजारोहण के साथ ही राष्ट्रगान होगा और हॉर्स फायर किया जाएगा। मार्च पास्ट कर तिरंगे को सलामी दी जाएगी। गणतंत्र दिवस पर मुख्य अतिथि खाद्य, नागरिक आपूर्ति, उपभोक्त संरक्षण, योजना आर्थिक सांख्यिकी एवं संस्कृति विभाग तथा राजनांदगांव जिले के प्रभारी मंत्री अमरजीत सिंह भगत का भाषण होगा। गणतंत्र दिवस पर शासकीय कार्यालयों एवं निजी संस्थानों में ध्वजारोहण भी किया जाएगा।

भगत करेंगे ध्वजारोहण
गणतंत्र दिवस 26 जनवरी का जिला स्तरीय मुख्य समारोह राजनांदगांव के सर्वेश्वरदास स्कूल मैदान में आयोजित किया गया है। मुख्य अतिथि खाद्य, नागरिक आपूर्ति, उपभोक्त संरक्षण, योजना आर्थिक सांख्यिकी एवं संस्कृति विभाग तथा राजनांदगांव जिले के प्रभारी मंत्री अमरजीत सिंह भगत सुबह 8.59 बजे आगमन और स्वागत होगा। सुबह 9 बजे ध्वजारोहण व सलामी, सुबह 9.01 से 9.10 बजे तक परेड का निरीक्षण एवं हर्ष फायर, 9.10 से 9.20 बजे तक परेड का मार्चपास्ट, 9.20 से 9.25 बजे तक परेड की समीक्षा एवं सलामी, 9.25 से 9.45 बजे तक मंत्री द्वारा संदेश वाचन किया जाएगा। इसके अलावा 9.45 से 9.55 बजे तक परेड का प्रस्थान, परेड कमांडरों का परिचय, फोटोग्राफी, 9.55 से 10.30 बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रम, 10.30 से 11 बजे तक लोक नर्तक दल एवं झांकियों की प्रस्तुति, 11 से 11.30 बजे तक पुरस्कार वितरण तथा 11.30 बजे कार्यक्रम का समापन होगा।

निगम में हेमा करेंगी ध्वजारोहण
गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में कल 26 जनवरी को नगर निगम में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में महापौर हेमा सुदेश देशमुख द्वारा सुबह 7.30 बजे नगर निगम केन्द्रीय कार्यालय टाऊन हाल में ध्वजारोहण किया जाएगा। नगर निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने निगम अध्यक्ष सहित महापौर परिषद के प्रभारी सदस्यों, सभी पार्षदों, गणमान्य नागरिकों व पत्रकार बंधुओं से समारोह में उपस्थिति की अपील की है।

मुदलियार हेमू कलानी चौक पर करेंगे ध्वजारोहण
पूज्य सिंधी पंचायत द्वारा गणतंत्र दिवस पर्व पर इस वर्ष हेमू कलानी चौक पर उनकी प्रतिमा के समक्ष ध्वजारोहण किया जाएगा।  अर्जुन गंगवानी ने बताया कि 9.30 बजे ध्वजारोहण का कार्यक्रम होगा। जिसके मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ शासन के युवा आयोग अध्यक्ष जितेंद्र मुदलियार होंगे।

समारोह का किया गया अंतिम रिहर्सल
जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह का रिहर्सल मंगलवार सुबह सर्वेश्वरदास स्कूल मैदान में किया गया। अपर कलेक्टर सीएल मारकण्डेय ने रिहर्सल में मुख्य अतिथि का दायित्व निभाया। अपर कलेक्टर श्री मारकण्डेय ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर कलेक्टर डोमन सिंह एवं एसपी प्रफुल्ल ठाकुर ने परेड का निरीक्षण किया। रिहर्सल के दौरान ध्वजारोहण कर गॉर्ड ऑफ ऑनर दिया गया। कलेक्टर एवं एसपी ने अंतिम रिहर्सल कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। कलेक्टर ने कार्यक्रम की तैयारियों के संबंध में अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। रिहर्सल के दौरान गणतंत्र दिवस समारोह के परेड का नेतृत्व परेड कमांडर भूपेन्द्र गुप्ता ने किया।

बच्चों ने दी गीतों की प्रस्तुति
सब इंस्पेक्टर मनीष शेंडे ने परेड टूआईसी का दायित्व निभाया। परेड में आईटीबीपी, सीएएफ 8वीं बटालियन, पीटीएस, जिला पुलिस बल, जिला पुलिस महिला बल, नगर सेना, एनसीसी पुरूष शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय, एनसीसी महिला शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय, एनसीसी कमला कॉलेज, एनसीसी स्टेट स्कूल, एनसीसी सर्वेश्वरदास नगर पालिक स्कूल , एनसीसी डॉ. बलदेव प्रसाद मिश्र स्कूल राजनांदगांव प्लाटून शामिल हुए। इस अवसर पर विभिन्न सांस्कृति के कार्यक्रम के आयोजन के लिए स्कूली बच्चों द्वारा प्रस्तुति दी गई। महारानी लक्ष्मीबाई स्कूल, सर्वेश्वरदास उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल राजनांदगांव, गायत्री स्कूल, अजीज पब्लिक स्कूल के बच्चों ने देशभक्ति पूर्ण गीतों पर प्रस्तुति दी। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ अमित कुमार, नगर निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी, एसडीएम अरूण कुमार वर्मा, संयुक्त कलेक्टर खेमलाल वर्मा सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी व पुलिस विभाग के जवान एवं बच्चे उपस्थित थे।

एमएमसी जिले में कलेक्टर ने मुख्य अतिथि का निभाया दायत्वि
मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले में भी जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह का अंतिम रिहर्सल मंगलवार सुबह मोहला स्टेडियम में किया गया। कलेक्टर एस. जयवर्धन ने रिहर्सल में मुख्य अतिथि का दायित्व निभाया। इस दौरान कलेक्टर श्री जयवर्धन एवं पुलिस अधीक्षक वाय. अक्षय कुमार ने परेड का निरीक्षण किया। कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने अंतिम रिहर्सल कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। कलेक्टर जयवर्धन ने कार्यक्रम की तैयारी के संबंध में अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। अभ्यास परेड के दौरान सभी विंग कमांडर एवं सेना, स्कूल-कॉलेज के छात्र-छात्राएं, स्काउड गाइड-एनएसएस भी मौजूद थे। इस दौरान मिनट टू मिनट अभ्यास किया गया। इस मौके पर जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news