राजनांदगांव

राजनांदगांव, 25 जनवरी। राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर जीवनदान सेवा संस्था के नेतृत्व में सर्व समाज पहल बेटियों के साथ हो रहे रेप और हत्या के मामले में कठोर से कठोर कानून बने एवं ऐसे केस में जल्द फांसी की सजा देकर अपराधियों के मनोबल को तोड़ा जाए, ताकि अपराधी मानसिकता वाले लोग ऐसे कृत्य करने की सोच न रखें और हमारी बेटियां सुरक्षित रहे।
संस्था के नेतृत्व में सर्व समाज ने राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, कानून मंत्री, छत्तीसगढ़ प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं राज्यपाल को जिला कलेक्टर द्वारा ज्ञापन दिया गया। जिसमें मुख्य रूप से जीवनदान सेवा संस्था के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्रलाल जंघेल, प्रदेश महासचिव हरीश भानुशाली, प्रदेश उपाध्यक्ष भारत भूषण वैष्णव, अभय जंघेल, राजा सिंह, विश्व हिंदू परिषद के अखाड़ा प्रमुख भावेश निर्मलकर, प्रणव मूलेयवार, संस्था के डोंगरगांव के अध्यक्ष शांतिलाल शांडिल, मीडिया प्रभारी अश्वनी देवांगन, विवेक वैष्णव, सत्यम जयसवाल, चिंटू सोनकर एवं महिला समूह से कांति मौर्य एवं उनकी पूरी टीम उपस्थित रहे।