कोरिया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 25 जनवरी। नवीन जिला मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर का पहला गणतंत्र दिवस समारोह जिला मुख्यालय मनेन्द्रगढ़ के आमाखेरवा ग्राउंड में हर्षोल्लासपूर्ण वातावरण में मनाया जाएगा। मुख्य अतिथि सविप्रा उपाध्यक्ष राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त भरतपुर-सोनहत विधायक गुलाब कमरो प्रात: 9 बजे नवीन जिले के पहले गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में देश की आन-बान और शान के प्रतीक राष्ट्रीय ध्वज को फहराकर इतिहास में अपना नाम दर्ज कराएंगे। राष्ट्रगान के उपरांत मुख्य अतिथि द्वारा परेड का निरीक्षण किया जाएगा। इसके बाद मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन होगा। सांस्कृतिक कार्यक्रम और विभागीय झांकियों के प्रदर्शन के बाद पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र के वितरण पश्चात कार्यक्रम का समापन होगा।
गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह की तैयारियों के अंतिम रिहर्सल का निरीक्षण कलेक्टर पीएस ध्रुव तथा पुलिस अधीक्षक टीआर कोशिमा ने किया। रिहर्सल के दौरान मुख्य अतिथि बने डिप्टी कलेक्टर सीएस पैंकरा ने ध्वजारोहण किया। फाइनल रिहर्सल में मुख्य अतिथि का आगमन, स्वागत, ध्वजारोहण, परेड सलामी, मार्च पास्ट, मुख्य अतिथि द्वारा परेड कमांडरों से परिचय, सांस्कृतिक कार्यक्रम, पुरस्कार वितरण आदि का रिहर्सल किया गया। कलेक्टर ने विभागीय झांकियों के प्रदर्शन के संबंध में अधिकारियों से जानकारी ली तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।