रायपुर

आरक्षण विधेयक पर राज्यपाल पर हमला
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 25 जनवरी। गणतंत्र दिवस के मौके पर सीएम भूपेश बघेल कल जगदलपुर में ध्वजारोहण करेंगे। इसके लिए सीएम आज ही जगदलपुर पहुंच गए हैं। इससे पहले पुलिस लाइन हेलीपैड पर मीडिया से चर्चा में सीएम ने आरक्षण विधेयक को लेकर भाजपा पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि आरक्षण के मामले के बीजेपी का दोहरा चरित्र उजागर हो गया है।विधानसभा में विधेयक पास कराते हैं और राजभवन से लटकाते हैं।
बीजेपी के नेता राज्यपाल से अपील करें कि विधेयक पर राज्यपाल हस्ताक्षर करें ताकि बच्चों का नुकसान न हो। भाजपा की वजह से विधेयक अटका हुआ है।साथ ही भाजपा 9वी अनुसूची में भी जोडऩे के लिए कहे।2 दिसबर को विधेयक पास हुआ है आज 25 जनवरी हो गया है।और कितने दिन तक लटका कर रखेंगे।बीजेपी तोड़ मरोडक़र बात करती है।कर्नाटक में हस्ताक्षर हो गया क्योंकि वहां बीजेपी की सरकार है।
प्रदेश में रासुका को लेकर सीएम भूपेश ने कहा कि रासुका पर बीजेपी घडिय़ाली आंसू बहा रही है।यूपी में छत भी गिर जाए तो इंजीनियर पर रासुका लगता है। स्कूली बच्चे नकल में पकड़ाए तो रासुका लग जाता है।मोदी और शाह के बाद सबसे बड़े नेता योगी आदित्यनाथ हैं।योगी आदित्यनाथ हर माह रासुका लगाते हैं।
महंगाई को लेकर सीएम ने कहा किदेश में मंहगाई बढ़ रही है। आटे की कीमत एक साल में 40त्न महंगा हो गया है।प्रति व्यक्ति देश में कर्ज एक लाख से ऊपर हो गया है।यह इनकी उपलब्धि है, एक अन्य प्रश्न पर सीएम ने कहा कि रमन सिंह कही की बात को कही जोडऩे का प्रयास करते हैं।रमन सिंह को मैं सपने में भी दिखता हूं।