राजनांदगांव

आरोपियों में एक महिला भी शामिल
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 25 जनवरी। घर में घुसकर मारपीट करने वाले 4 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर कार्रवाई की है। पुलिस ने कार्रवाई पश्चात आरोपियों को जेल भेज दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार प्रकाशपुर निवासी कुंभलाल साहू ने 22 जनवरी को थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराया कि सुबह 9 बजे अपने घर में खाना खाने बैठा था कि उसी समय गांव का ओंकार मंडावी, लुकेश्वर मंडावी, भानु मंडावी और अनुसुईया मंडावी (50) प्रकाशपुर द्वारा एक राय होकर अश्लील गाली-गलौज करते घर में घुसकर हाथ, मुक्का एवं डंडे से मारपीट करने लगा। बीच-बचाव करने मेरी पत्तनी रेखासाहू आई, उसे भी अनुसुईया द्वारा बाल पकडक़र मारपीट किए हैं।
मामले की गंभीरता को देखते वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। केसीजी जिले की एसपी अंकिता शर्मा एवं एएसपी नेहा पांडे के निर्देशन तथा पुुुुुुुलिस अनुविभागीय अधिकारी लालचंद मोहले के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी खैरागढ़ उप पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार साहू के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित कर कार्रवाई के लिए रवाना किया गया, जो मौके पर दबिश देकर घेराबंदी कर करते आरोपीगण ओंकार मंडावी (29), लुकेश्वर मंडावी (19), भानु मंडावी (21) एवं अनुसुईया मंडावी (50)को हिरासत में लिया गया। बाद आरोपी से कड़ाई से पूछताछ करने पर अपना जुर्म करना स्वीकार करने पर आरोपीगण को विधिवत गिरफतार कर न्यायालय पेश किया गया, जिसे न्यायालय के आदेश पर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।