रायगढ़

माफिया राज से प्रदेश हुआ बदनाम - ओपी चौधरी
25-Jan-2023 4:38 PM
माफिया राज से प्रदेश हुआ बदनाम - ओपी चौधरी

रायगढ़, 25 जनवरी। क्रिकेट खेल के टिकटों की बिक्री में भी  माफिया राज का आरोप लगाते हुए प्रदेश भाजपा महामंत्री ओपी चौधरी ने कहा कांग्रेस सरकार ने मौका पाते ही टिकटों की कालाबाजारी शुरू कर दी।
प्रदेश की राजधानी रायपुर स्थित शहीद वीर नारायण स्टेडियम में न्यूजीलैंड और भारत के बीच क्रिकेट का आयोजन को लेकर खेल प्रेमियों में इस बात को लेकर खासा उत्साह रहा कि प्रदेश की  कांग्रेस सरकार के नेतृत्व में पहली बार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट प्रतियोगिता को नजदीक से देखने का अवसर मिलेगा। प्रदेश के खेल प्रेमियों के मंसूबों में उस वक्त पानी फिर गया जब रात को शुरू हुए ऑनलाइन टिकट का विक्रय उठने के पहले ही  समाप्त हो गया। 500 का यही टिकट प्रदेश में ब्लैक में चार हजार रूपए में आसानी से उपलब्ध थी। सत्ता सीन जुड़े इस सच्चाई को जानते हुए दबी जुबान से निंदा कर रहे थे । भूपेश सरकार के राज में भू माफिया रेत माफिया सीमेंट माफिया ट्रांसफर व स्थगन माफिया सहित विभिन्न विभागों में माफिया ही माफिया है ।
इसमें अब एक टिकट माफिया का नाम भी जुड़ गया है। टिकट की कालाबाजारी को लेकर तथ्यों को रखते हुए ओपी चौधरी ने भूपेश सरकार को आड़े हाथों लेते हुए सरकार माफियाओ की सरदार निरूपित किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news